Gopalganj News : जमीन के लिए एक-दूसरे को मारने की साजिश! अभिषेक ठाकुर की हत्या और पवन सिंह पर हमले में चार धराये
Gopalganj News : महज 10-12 धूर जमीन के लिए खून-खराबा हुआ और एक-दूसरे की हत्या के लिए साजिश रची गयी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि खाद-बीज दुकानदार पवन कुमार सिंह पर दूसरी बार हत्या के लिए प्लानिंग बनी, लेकिन पुलिस की तत्परता से पहली बार अपराधियों की रची गयी साजिश नाकाम हो गयी.
कार्रवाई. थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई वारदात के बाद पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
एसटीएफ, एसओजी-7 और थावे थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में किया है सभी को गिरफ्तारफोटो नं 101 अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी.
फोटो नं 102 थावे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अपराधी .
संवाददाता, गोपालगंज महज 10-12 धूर जमीन के लिए खून-खराबा हुआ और एक-दूसरे की हत्या के लिए साजिश रची गयी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि खाद-बीज दुकानदार पवन कुमार सिंह पर दूसरी बार हत्या के लिए प्लानिंग बनी, लेकिन पुलिस की तत्परता से पहली बार अपराधियों की रची गयी साजिश नाकाम हो गयी. दूसरी बार 21 अक्तूबर को गोली चली, तो लोगों ने अपराधी अभिषेक ठाकुर को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी. बिहार एसटीएफ, एसओजी-7 और थावे थाने की पुलिस टीम ने हत्याकांड के चार दिनों के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अपराधी अभिषेक ठाकुर की हत्या में शामिल थावे थाने के भगवानपुर गांव निवासी सिकेंद्र पासवान के पुत्र प्रियांश कुमार और मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही गांव निवासी लालबहादुर साह के पुत्र निप्पू कुमार उर्फ निकू कुमार शामिल हैं. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की टीम इस कार्रवाई में शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ जगदीशपुर गांव के रहनेवाले पवन कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पवन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस टीम ने इस मामले में फुलवरिया थाने के सेलारकला गांव निवासी स्व. ललन राय के पुत्र अरुण कुमार राय और उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव के सुदर्शन मांझी के पुत्र मनु कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दोनों कांडों में दो-दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने इस में घटना के दिन ही एक पिस्टल, एक कट्टा और सात कारतूस बरामद किया था.जगदीशपुर में पुलिस ने बढ़ायी निगरानी : थावे थाने के जगदीशपुर तीनमुहानी के पास 21 अक्तूबर को हुए घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. जगदीशपुर गांव में एक-एक गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही है. फरार अभियुक्तों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गड़ासी व पवन के बीच था भूमि विवाद : थावे थाने के जगदीशपुर गांव में मनोरंजन उर्फ गड़ासी और पवन कुमार सिंह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि पवन सिंह की हत्या करने के लिए मनोरजंन उर्फ गड़ासी गांव में हथियार लेकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर साजिश को नाकाम कर दिया. मनोरंजन उर्फ गड़ासी को जेल जाने के बाद उसका साथी जगदीपुर के पंडित टोला हरपुर का अभिषेक ठाुकर बीते 21 अक्तूबर को पहुंचा और पवन कुमार सिंह पर गोली चला दी, इसमें पवन कुमार सिंह के हाथ से होकर जबड़े पर गोली लगी. डसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है