Gopalganj News : नौ से हेडमास्टर और 16 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की करायी जायेगी काउंसेलिंग, शेड्यूल हुआ जारी
Gopalganj News : शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से पास हेडमास्टर और हेड टीचर तथा टीआरइ के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है.
गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से पास हेडमास्टर और हेड टीचर तथा टीआरइ के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. बीपीएससी की परीक्षा पास कर हेडमास्टर या हेड टीचर बने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नौ से 13 दिसंबर के बीच होगी. इसके बाद 16 से 20 दिसंबर के बीच टीआरइ- 3.0 के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. सक्षमता- 2 पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसेलिंग 13 से 31 दिसंबर के बीच होगी. हेडमास्टर, हेड टीचर तथा सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का काउंसेलिंग उसी जिले में होगा जहां वे पहले से पोस्टेड हैं. वहीं टीआरइ पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग बीपीएससी द्वारा आवंटित जिले में होगी.
हर काउंटर पर कम से कम 50 से 60 काउंसेलिंग हो प्रतिदिन
काउंसेलिंग शुरू होने से पहले ही जिला आवंटित कर दिया जायेगा. गोपालगंज में यह काउंसेलिंग जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में ही होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा काउंसलिंग के संबंध में डीएम काे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसमें बताया गया है कि काउंसलिंग स्थल पर काउंटर की व्यवस्था इस प्रकार की जाये कि प्रति काउंटर कम से कम 50 से 60 काउंसलिंग प्रतिदिन हो जाये. काउंसेलिंग स्थल पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाये.
टीआरइ-3 में हाइ और प्लस टू स्कूल का नहीं आया रिजल्टबीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ- 3.0 में प्राथमिक विद्यालय (1 से 5) तथा मध्य विद्यालय (6 से 8) तक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब हाइस्कूल (9 – 10) तथा प्लस टू स्कूल (11- 12) के शिक्षकों का रिजल्ट आना बाकी है. दिसंबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है. काउंसेलिंग शुरू होने से पहले जिला आवंटन भी हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है