Gopalganj News : पहले दिन टीआरइ-03 में उत्तीर्ण 250 शिक्षक अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग
Gopalganj News : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की टीआरइ-03 में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. काउंसेलिंग के लिए प्रखंड के बसडीला में स्थित डीआरसीसी केंद्र पर सुबह से ही सफल अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे.
गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की टीआरइ-03 में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. काउंसेलिंग के लिए प्रखंड के बसडीला में स्थित डीआरसीसी केंद्र पर सुबह से ही सफल अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे. काउंसेलिंग के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. यहां स्लाॅट के अनुसार अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग करायी. काउंसेलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थियाें को काउंसेलिंग लेटर दिया जा रहा था.
स्थापना डीपीओ समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
काउंसेलिंग के दौरान स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन, पीएम पोषण योजना डीपीओ ब्रजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी थे. डीपीओ जमालुद्दीन ने बताया कि पहले दिन 250 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. बुधवार को 138 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. डीइओ योगेश कुमार ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, काउंसेलिंग स्थल पर डीपीओ समेत अन्य अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
गाइडलाइन का पालन करने का दिया गया निर्देश
शिक्षक अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि वे काउंसेलिंग में पहुंचने से पहले शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन काे अच्छे से पढ़ लें और उसका पालन करें, ताकि काउंसेलिंग में सहूलियत मिले और पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसेलिंग पूरी करायी जा सके.
जांच के बाद ही दिया जा रहा था काउंसेलिंग पत्र
बसडीला स्थित डीआरसीसी में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की गहन जांच के बाद ही काउंसेलिंग का पत्र दिया जा रहा था. प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया है, यह सही है या नहीं या फिर डाउटफुल है, इसका जिक्र काउंसेलिंग लेटर पर रह रहा था. इससे पूर्व बायोमेट्रिक अटेंडेंस समेत अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रमाणपत्रों के साथ अभ्यर्थियों को उनके निर्धारित काउंटर पर भेजा जा रहा था. अभ्यर्थी बीपीएससी प्रवेश पत्र, मैट्रिक अंक पत्र/प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट अंक पत्र/प्रमाणपत्र, स्नातक अंक पत्र/प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर अंक पत्र/प्रमाणपत्र, सीटीइटी/बीटीइटी/एसटीइटी अंक पत्र/प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण अंक पत्र/प्रमाणपत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का दावा कोटि प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी या अन्य अभिलेख, आधार कार्ड, अनापत्ति प्रमाण-पत्र (अगर पूर्व से विभाग में कार्यरत हों) लेकर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है