गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की टीआरइ-03 में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मंगलवार से शुरू होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के अनुसार 21 जनवरी से पांच फरवरी तक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
यह काउंसेलिंग सदर प्रखंड के बसडीला में स्थित डीआरसीसी केंद्र में हाेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.
डीपीओ समेत अन्य अधिकारियों की हुई तैनाती
वहीं, काउंसेलिंग स्थल पर डीपीओ समेत अन्य अधिकारियों की तैनाती की गयी है. शिक्षक अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि वे काउंसेलिंग में पहुंचने से पहले शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन काे अच्छे से पढ़ लें और उसका पालन करें ताकि काउंसेलिंग में सहूलियत मिले और पूरी पारदर्शिता के साथ 31 जनवरी तक काउंसेलिंग पूरी करायी जा सके.
काउंसेलिंग में ये दस्तावेज जरूरी
काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों को दस्तावेज लेकर आने के लिए निर्देश जारी किया गया है. इनमें बीपीएससी प्रवेश पत्र, मैट्रिक अंक पत्र/प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट अंक पत्र/प्रमाणपत्र, स्नातक अंक पत्र/प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर अंक पत्र/प्रमाणपत्र, सीटीइटी/बीटीइटी/एसटीइटी अंक पत्र/प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण अंक पत्र/प्रमाणपत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का दावा कोटि प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी या अन्य अभिलेख, आधार कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र (अगर पूर्व से विभाग में कार्यरत हों) लेकर जाना होगा.
काउंसेलिंग के स्लॉट
पहला स्लॉट : 09:00 बजे से 10:30 बजे तकदूसरा स्लॉट : 10:30 बजे से 12:00 बजे तकतीसरा स्लॉट : 12:00 बजे से 01:30 बजे तक
चौथा स्लॉट : 02:00 बजे से 03:30 बजे तकपांचवां स्लॉट : 03:30 बजे से 05:00 बजे तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है