Gopalganj News : हथुआ में संध्या मैरेज हॉल में अपराधियों ने की गोलीबारी, कर्मी को लगी गोली, स्थिति गंभीर

Gopalganj News : हथुआस्थानीय बाजार के संध्या स्वीट्स व मैरेज हॉल में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे एक कर्मी को गोली लग गयी. गोली कर्मी की गर्दन से निकल गयी और गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:28 PM

हथुआ. स्थानीय बाजार के संध्या स्वीट्स व मैरेज हॉल में अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे एक कर्मी को गोली लग गयी. गोली कर्मी की गर्दन से निकल गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रातनचक गांव के रौशन कुमार सिंह उर्फ छोटू है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

दुकान में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

घटना उस समय हुई, जब बुधवार की देर शाम मैरेज हॉल का काम खत्म कर वह मिठाई दुकान पर आये हुए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुस कर गोली मार दी. गोली पीड़ित की गर्दन को पार कर बाहर निकल गयी. आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंची हथुआ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.

दुकान के मालिक से मांगी गयी थी 50 लाख की रंगदारी

बता दें कि वर्ष 2022 में संध्या स्वीट्स हाउस के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी गुजरात के गांधीनगर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गयी थी. अपराधियों ने दुकान के सामने गोलीबारी कर एक पर्चा छोड़ा था. पर्चा में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी थी. उस मामले में मछागर के रहने वाले कुख्यात विवेक पुरी, टाइगर शाह एवं एक अन्य अपराधी का नाम सामने आया था. बाद में विवेक पुरी दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने टाइगर को उसके घर से गिरफ्तार किया था. गोलीबारी की इस घटना के बाद हथुआ के कारोबारी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version