Gopalganj News : सेकेंड राउंड के स्पॉट एडमिशन के लिए कॉलेजों में उमड़ी भीड़, आज अंतिम मौका

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 सेकेंड राउंड के स्पॉट एडमिशन के पहले दिन डिग्री कॉलेजों में भीड़ रही. आवश्यक कागजात के साथ छात्र- छात्राएं कॉलेजों में नामांकन के लिए पहुंचे. पहले से आवेदन करनेवाले छात्रों को एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:01 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 सेकेंड राउंड के स्पॉट एडमिशन के पहले दिन डिग्री कॉलेजों में भीड़ रही. आवश्यक कागजात के साथ छात्र- छात्राएं कॉलेजों में नामांकन के लिए पहुंचे. पहले से आवेदन करनेवाले छात्रों को एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी गयी. इसक बाद नये छात्राें का नामांकन पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर किया गया. पहले दिन जिले के सभी सात डिग्री कॉलेजों में 405 छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया. शुक्रवार को स्पॉट एडमिशन का अंतिम माैका होगा. इसके बाद एडमिशन क्लोज कर दिया जायेगा. नया आवेदन करने वाले छात्रों को नामांकन के लिए तीन सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क देने पड़े. वहीं पूर्व में आवेदन करने वाले छात्रों ने नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क देकर नामांकन कराया. सभी वर्ग की छात्राओं तथा एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए महज 25 रुपये शुल्क पर नामांकन लिया गया. वहीं दूसरी ओर, जेपीयू के परीक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एससी- एसटी वर्ग के छात्रों तथा सभी वर्ग के छात्राओं को नामांकन के लिए 25 रुपये ही शुल्क ही लेना है. अधिक शुल्क लेने पर कार्रवाई होगी. आरोप लगाया जा रहा है कि नामांकन कराने पहुंच रहीं छात्राओं से ऑनलाइन पेमेंट करने तथा नामांकन में सुविधा दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. कुछ साइबर कैफे पर भी छात्राओं को सुविधा का लोभ देकर अवैध वसूली की जा रही है. कॉलेज की ओर से अपील की गयी है कि छात्राएं किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रुपये न दें. उन्हें कॉलेज में नामांकन से संबंधित सभी तरह की सहायता मिलेगी. महेंद्र महिला कॉलेज में 62 छात्राओं ने लिया नामांकन केवल छात्राओं के लिए आवंटित महेंद्र महिला कॉलेज में पहले दिन अलग- अलग विषयों में 62 छात्राओं ने नामांकन कराया. यहां स्पॉट एडमिशन के लिए 10 विषयों में 251 सीटें खाली थीं. पहले दिन के नामांकन के बाद 189 सीटें खाली हैं. उधर, कमला राय कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के लिए 15 विषयों में 463 सीटें खाली थीं. पहले दिन 128 छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया. अब यहां 335 सीटें खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version