Gopalganj News : युवा उत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति, आज होगा समापन

Gopalganj News : राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2025 को लेकर आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में शुक्रवार से आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी. शुक्रवार को प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य, भाषण, वाद्य यंत्रों के वादन आदि की प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:10 PM

गोपालगंज. राष्ट्रीय युवा महोत्सव- 2025 को लेकर आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में शुक्रवार से आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी. शुक्रवार को प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य, भाषण, वाद्य यंत्रों के वादन आदि की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत डीडीसी कुमार निशांत विवेक, टीओ शशिकांत आर्य, डीइओ योगेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद तथा अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते डीडीसी ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ- साथ ऐसे कलाओं से भी जुड़ाव रखना चाहिए. इससे कई क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलते हैं. अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया. इसके बाद से प्रतियोगिता की शुरुआत हो गयी. एकल गायन की विधा में जब एक प्रतिभागी ने उगीं हे सुरुज देव भोर भिनुसरवा, अरघ के बेरिया हो…. छठ गीत प्रस्तुत किया, तो दर्शक तालियां बजाने लगे. वहीं डीएवी की छात्रा ने आइ गिरि नंदिनी नंदितिमेदिनी… गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता. ऐसे ही सभी विधाओं में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडली के द्वारा सभी प्रस्तुतियों की मार्किंग की गयी. शनिवार को युवा उत्सव का समापन होगा. सभी विधाओं का रिजल्ट जारी होगा तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. शास्त्रीय नृत्य में इन्होंने किया प्रतिभाग शास्त्रीय नृत्य में गोपालगंज की खुशी कुमारी, राजापुर की अनुष्का कुमारी, रामचंद्रपुर की राजनंदनी कुमारी, मानक कुमारी, नीतू कुमारी, सुरभि कुमारी, साधना कुमारी, खुशी कुमारी, अनन्या सिंह, मांझा की सुधा कुमारी तथा बरईपट्टी की गुड़िया कुमारी शामिल रही. वहीं शास्त्रीय गायन में सरस्वती संगीत कला केंद्र के शिवम कुमार ओझा, ब्लॉक कॉलोनी की आराध्या कुमारी, जूही कुमारी, इंदरवा की नगमा अंजुम, गोपालगंज की सब्बू खातून, आफरीन तथा प्रिया, वीएम इंटर कॉलेज की रेखा कुमारी शामिल रही. उधर, कविता में शबनम, कररिया की प्रतिभा वर्मा, मीरगंज की नंदनी मिश्रा, गोपालगंज की राजनंदनी कुमारी, गौरव कुमार पर्वत, ज्योतिषी टोला के अनुराग पांडेय, बाजार के अर्चना कुमारी पांडेय, सरेया के सिद्धार्थ गौतम, साधु चौक की जानकी कुमारी, सिसवा की राजनंदनी कुमारी, गोपालगंज के अंकित कुमार साह, रामकृष्ण नगर के मधु कुमारी, केदार मार्केट की श्रेया कुमारी शामिल रही. वहीं नाटक में सिपाया के शगुन कुमारी, शेरपुर के प्रियांशी कुमारी, विनोद मतीनिया के प्रीति कुमारी, सिपाया के रितु कुमारी, कुचायकोट की प्रतीक्षा कुमारी, मांझागढ़ की संध्या कुमारी, अशफाक शामिल रहे. वहीं मूर्ति कला में दूबे खरेया के अभिषेक कुमार तथा विद्यानगर की सौम्या सुगंधा शामिल रही. वहीं , वक्तृता में बलिवन सागर की डेजी गिरी, सवनही के शारिक सिद्दीकी, केदार मार्केट की श्रेया कुमारी, मनियारा कोठी की पूजा कुमारी, मिलन पंकज, रामचंद्रपुर के पूजा कुमारी तथा आफरीन इमाम, मांझा की सचिन कुमार, कररिया के प्रतिभा वर्मा शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version