gopalganj news : पटना का खनन पदाधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने की सवा दो लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी

gopalganj news : साइबर अपराधियों ने पटना के खनन पदाधिकारी बनकर एक बालू कारोबारी और ट्रक मालिक से सवा दो लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित संदीप कुमार ने साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:44 PM

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने पटना के खनन पदाधिकारी बनकर एक बालू कारोबारी और ट्रक मालिक से सवा दो लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित संदीप कुमार ने साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित संदीप कुमार कुचायकोट थाने के सासामुसा के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि उसने 11 जून को पटना के रानी तालाब से एक ट्रक बालू मंगवाया था. इसी दौरान पटना के खनन पदाधिकारी ने ट्रक को जब्त कर लिया और इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की. करीब एक महीने बाद 10 जुलाई को संदीप को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें खुद को पटना का खनन पदाधिकारी प्रीतम कुमार बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि ट्रक छोड़ने के लिए उसे दो लाख 25 हजार रुपये की जरूरत है. खुद को खनन पदाधिकारी समझकर संदीप ने सवा दो लाख रुपये आरोपित के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये. लेकिन जब वह बाद में पटना ट्रक छुड़वाने गये, तब पता चला कि उसे ठगा गया है. प्रीतम कुमार नाम का कोई खनन पदाधिकारी नहीं था, बल्कि वह एक साइबर अपराधी था. इस घटना के बाद संदीप ने तुरंत साइबर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी और मामले की जांच की मांग की. एसबीआइ के खाताधारक से 58 हजार की साइबर ठगी : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा एसबीआइ के खाताधारक इंजीनियर प्रसाद से साइबर अपराधियों ने 58 हजार रुपये की ठगी कर ली है. यूपीआइ के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में पैसों की निकासी की गयी है. पीड़ित ने इस मामले में साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बाद साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version