10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : हथुआ महावीरी अखाड़े में डीजे पर अश्लील गीत बजाकर नर्तकियों ने खूब लगाये ठुमके

Gopalganj News : हथुआ बाजार में आयोजित महावीरी अखाड़ा मेले में भक्ति और आस्था के साथ कुछ आयोजकों की ओर से खिलवाड़ किया गया. महावीरी मेले में डीजे पर अश्लील गीत बजाकर नर्तकियों ने खूब ठुमके लगाये.

हथुआ. हथुआ बाजार में आयोजित महावीरी अखाड़ा मेले में भक्ति और आस्था के साथ कुछ आयोजकों की ओर से खिलवाड़ किया गया. महावीरी मेले में डीजे पर अश्लील गीत बजाकर नर्तकियों ने खूब ठुमके लगाये. 19 सितंबर की रात तथा 20 सितंबर के दिन में सभी अखाड़ा जुलूस में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर ऑर्केस्ट्रा एवं डीजे की व्यवस्था की गयी थी. इसमें ट्रॉली पर स्टेज बना कर ऑर्केस्ट्रा कराया गया. भोजपुरी के अश्लील गीतों पर नर्तकियाें ने खूब ठुमके लगाये. प्रशासन के द्वारा डीजे, ऑर्केस्ट्रा पर पाबंदी लगायी गयी थी. इसके बावजूद कुछ अखाड़ा समितियों के द्वारा अश्लील गीत पर नृत्य कराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. नामी-गिरामी ऑर्केस्ट्रा एवं नर्तकियों को विभिन्न समितियों द्वारा बुलाया गया था. यहां तक कि एक सप्ताह पूर्व अखाड़ा मेले के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया था. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, हथुआ इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. मेले में ड्रेन एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी. वहीं सभी अखाड़ा समितियों के जुलूस की वीडियोग्राफी करायी गयी है. हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एवं वीडियोग्राफी की फुटेज की जांच कर विभिन्न अखाड़ा समितियों पर कार्रवाई की जायेगी. हथुआ महावीरी अखाड़ा मेले में दिखी कौमी एकता 12 अखाड़ा में हिंदू-मुस्लिम ने मिल कर सौहार्द कायम किया. रतनचक, सोहागपुर, मुंडेरा, महैचा, पीपरपाती, मनीछापर, हथुआ गांव, हथुआ बाजार, रुपनचक, बड़ा कोईरौली, छोटा कोईरौली, मछागर लछीराम गांव के महावीरी अखाड़े के जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए. संपूर्ण हथुआ भक्तिमय हो गया. पारंपरिक हथियार, लाठी, डंडा आदि से लैस होकर लोगों ने कई करतब दिखलाये. हथुआ के सभी चौक-चौराहों पर हजारों की तादाद में भीड़ देर शाम तक जमी हुई थी. हथुआ में मिठाई व जलेबी की फुटपाथी दुकानें मेले को लेकर सज गयी थीं. हथुआ के टैक्सी स्टैंड, मोतीपुर चिकटोली व गांधी सेवा आश्रम में प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया था, जो मेले की पल-पल की स्थिति पर नजर रख रही थी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं आइटीआइ मोड़, जलेबिया मोड़, गोपाल मंदिर व मोतीपुर चिकटोली मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर सीसीटीवी कैमरा तथा मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं महावीरी अखाड़ा मेले में विभिन्न झांकियां दिखायी दीं, जो समाज की विभिन्न बुराइयों को दूर कर अच्छे रास्ते पर चलने का संदेश दिया. भक्ति, देश भक्ति, राजनीति आदि की झांकियों को लोगों ने खूब आनंद उठाया. मनीछापर गांव के अखाड़ा मेले में निकाली गयी. इसमें लंका की अशोक वाटिका में हनुमान जी का प्रवेश, भगवान शंकर के द्वारा हाथ पर पार्वती जी को उठाना तथा कुंभकरण तथा लक्ष्मण की युद्ध की झांकियों को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, बिहार में शराबबंदी तथा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप पर आधारित झांकियों से दर्शकों ने प्रेरणा ली. वहीं, महाकालेश्वर के भी दर्शकों ने दर्शन किये. वहीं, नया बाजार में अखाड़ा नंबर वन में औघड़ों के साथ भारतीय सेना को भी लोगों ने खूब सराहा. संपूर्ण झांकियों की व्यवस्था मनीछापर गांव के शशिभूषण उर्फ व्यास जी, प्रदुम्न कुमार, श्रीराम साह, अनिल सैनी, टीएन बैठा ने की थी. वहीं अखाड़ा नंबर एक की झांकी संजय गुप्ता ने सजायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें