गोपालगंज. शहर के थावे रोड स्थित वी-मार्ट में अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. शव दफनाने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. मृतक का नाम सोनू कुमार था, जो नगर थाने के तुरकहा पोखरा निवासी श्यामलाल राम का 25 वर्षीय पुत्र था.
थाने पहुंच परिजनों ने दी जानकारी
शुक्रवार को नगर थाने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है. परिजनों ने बताया कि बीते नौ जनवरी को सोनू कुमार घर से शाम में निकला और वापस नहीं लौटा. परिजनों का आरोप है कि घर से सोनू कुमार जंगलिया स्थित खुशी ब्यूटी पार्लर के संचालिका के यहां गया था और उससे बातचीत भी करता था. परिजनों ने ब्यूटी पार्लर की संचालिका पर अनैतिक कार्य करवाने और इंकार किये जाने पर साजिश के तहत सोनू कुमार की हत्या कर वी-मार्ट के ऊपर मकान में शव को छिपा देने का आरोप लगाया है.
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
वहीं, इस मामले में हरखुआ नहर के पास की रहनेवाली एक महिला और ब्यूटी पार्लर संचालिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, शव मिलने के बाद से ब्यूटी पार्लर की संचालिका भूमिगत है. जंगलिया में महिला का ब्यूटी पार्लर भी कई दिनों से बंद बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है