Gopalganj News : बरी धनेश गांव के मजदूर का रेल ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Gopalganj News : बरीधनेश गांव के एक मजदूर का रेल ट्रैक पर शव मिला. इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक बरीधनेश गांव के 50 वर्षीय छोटेलाल मांझी बताया जाता है.
हथुआ. बरीधनेश गांव के एक मजदूर का रेल ट्रैक पर शव मिला. इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक बरीधनेश गांव के 50 वर्षीय छोटेलाल मांझी बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के अमलोरी गांव के समीप रेल ट्रैक पर शव मिला. सीवान मुफस्सिल थाने की पुलिस एवं जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मजदूर के दो दिन से लापता होने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जहां मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से शव की पहचान हुई. इस मामले में परिजनों ने शव को गांव लाया. वहां मृतक की पत्नी कमलावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक की पत्नी ने अपनी सास तेतरी देवी तथा उसके दामाद एवं देवरानी पर साजिश के तहत हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया. वहीं मृतक की पुत्री मनीषा कुमारी दोषियों पर कार्रवाई के बाद ही शव का दाह संस्कार करने की जिद पर अड़ गयी. सूचना पर हथुआ इंस्पेक्टर विकास कुमार ने दल-बल के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार को समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही परिजनों को नगर थाने में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा. साथ ही मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर शव का दाह-संस्कार हुआ. मां ने बहू पर लगाया बेटे से मारपीट करने का आरोप बरीधनेश गांव में मजदूर की रेल ट्रैक पर मिले शव के मामले में जहां परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में मृतक की पीड़ित पत्नी ने मां, दामाद व देवरानी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में मृतक की मां तेतरी देवी ने भी मृतक की पत्नी व बहू कलावती देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक की पीड़ित मां ने बताया कि पांच वर्ष से उसकी बहू के द्वारा पुत्र के साथ मारपीट की जाती थी. इसको लेकर बहू एवं उसके बच्चे हरियाणा के जमुना नगर में रहते थे. वहीं पुत्र गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों में रह कर अकेले मजदूरी करता था. नशे में धुत होकर तीन दिन पूर्व घर से पलंग एवं खटिया बथान में ले जा रहा था. मना करने पर वृद्ध मां के साथ मारपीट की. इसके बाद दूसरे दिन सुबह काम के लिए घर से निकल गया. हालांकि घटना सीवान जिले की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है