Gopalganj News : एक माह पहले घर आये युवक का वर्षों से बंद पड़े स्कूल के कमरे से मिला शव

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के झीरवां गांव के पूरब चंवर में स्थित बंद पड़े सरकारी विद्यालय के कमरे मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक एक माह पहले विदेश से घर आया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:57 PM
an image

सनसनी. घर से बिना खाये रात में निकला घर से और अगली सुबह दोस्त ने दी उसकी मौत होने की खबरउचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के झीरवां गांव के पूरब चंवर में स्थित बंद पड़े सरकारी विद्यालय के कमरे मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक एक माह पहले विदेश से घर आया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक झीरवां गांव के शाह मोहम्मद का पुत्र साबिर अली था.

दोस्त ने दी परिजनों को सूचना

बताया जाता है कि साबिर अली सोमवार की रात आठ बजे घर से बिना खाना खाये ही कुछ देर में आने की बात कह कर निकल गया. देर रात तक जब वापस नहीं आया, तो उसकी मां ने इधर-उधर खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह उसके एक दोस्त ने घर आकर खबर दी कि कुछ लोगों ने साबिर की हत्या कर उसके शव को गांव के पूरब चंवर में स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब उर्दू खंड के कमरे में रख दिया है. इसके बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जांच-पड़ताल शुरू की.

शरीर पर जख्म के निशान नहीं, नाक और कान से निकल रहा था खून

पुलिस की जांच में मृतक के शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं पाये गये. जबकि नाक और कान से खून निकल कर युवक के चेहरे पर लगा हुआ था. मृतक के परिजन युवक की हत्या कर शव को स्कूल के कमरे में रख देने का आरोप लगा रहे थे. जांच-पड़ताल के दौरान विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में मछलीपालन करने वाले एक किसान ने बताया कि रात के 10 बजे मृत युवक को गांव के दो अन्य युवकों के साथ विद्यालय के भवन के बरामदे में बैठे देखा गया था. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, एफएसएल की टीम ने जुटाये सबूत

युवक की मौत के मामले में जहां परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी नहीं करायी गयी थी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बंद पड़े सरकारी विद्यालय के कमरे से युवक का शव मिलने की खबर के बाद हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्कूल के कमरे से लेकर बाहर तक बारीकी से जांच-पड़ताल कर कई सबूत इकट्ठा किये. एसडीपीओ ने मीरगंज इंस्पेक्टर तथा उचकागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया.

ग्रामीणों ने कहा किसी से नहीं था विवाद, मिलनसार था साबिर

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मो साबिर एक माह पहले ही खाड़ी देश के सऊदी अरब से घर आया था. वह बहुत ही मिलनसार लड़का था. कभी किसी से कोई विवाद नहीं करता था. मृत युवक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. युवक की मौत के बाद मां नैमून नेशा, भाई साकीर अली,छोटन साह, बहन अफसरी खातून, नूरजहां खातून, लाडली, सोनी खातून समेत अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.

बोले एसडीपीओ

मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत कैसे हुई है, कारणों का पता लगाया जा रहा है. जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. आनंद मोहन गुप्ता, एसडीपीओ, हथुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version