Gopalganj News : गोरौली चंवर में पानी में डूबा मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Gopalganj News : बैकुंठपुर थाने के गोरौली चंवर में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:37 PM

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाने के गोरौली चंवर में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों का कहना है कि किसी दूसरी जगह से लाकर शव फेंका गया है, हालांकि पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि चंवर में करीब एक फुट पानी था. पानी में ही शव पड़ा था. लोगों ने चंवर में शव को देखकर शोर मचाया. आसपास के लाेगों के पहुंचने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि हमीदपुर गांव का एक व्यक्ति गायब है. पुलिस ने हमीदपुर में टीम को भेजकर लापता परिजनों को सदर अस्पताल में शव की पहचान के लिए भेजा है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी था और मौत की वजह का पता भी नहीं चल सका था. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव के अलावा सीमावर्ती थानों से भी संपर्क किया गया है. शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे तक रखा जायेगा. पहचान नहीं होने पर दफना दिया जायेगा. वहीं, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच भी कर रही है. चंवर में आखिरकार अधेड़ व्यक्ति का शव कैसे पहुंचा. किसी की साजिश तो नहीं है, पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्य के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version