19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मंगलवार से लापता युवक का मक्के के खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Gopalganj News : मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया भेड़िहाडी टोला गांव में 25 वर्षीय युवक अर्जुन साह का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया है.

मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया भेड़िहाडी टोला गांव में 25 वर्षीय युवक अर्जुन साह का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मधुसरेया भेड़िहाडी टोला गांव के निवासी चंचल साह के पुत्र अर्जुन साह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी के अनुसार, अर्जुन साह मंगलवार की रात अपने घर से पास के हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन के लिए गया था. लेकिन रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों को लगा कि वह मंदिर में सो गया होगा. जब वह सुबह तक घर नहीं आया, तो परिजनों ने मंदिर की ओर रुख किया. मंदिर पहुंचने पर भी अर्जुन की कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने गांव भर में उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच, एक महिला, जो मक्के के खेत में घास काटने गयी थी, ने खेत में शव पड़ा देखा और शोर मचा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और मृतक के परिवार को भी सूचना दी गयी. जब मृतक के भाई ने शव देखा, तो उसे गहरा झटका लगा. मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की और डायल 112 को सूचना दी. डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. मृतक के भाई मनंजय कुमार ने बताया कि अर्जुन साह को पिछले सप्ताह दो व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मनंजय ने यह भी बताया कि शव पर गले में चाकू के निशान और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. इसका संकेत है कि अर्जुन साह की मक्के के खेत में पिटाई की गयी और उसके बाद हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच में चाकू लगने की बात से इन्कार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जायेगी और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह के बारे में खुलासा कर सकेगी. पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक नशेड़ी था और स्मैक का आदि था. मालूम हो कि मृत अर्जुन साह की शादी हाल ही में तीन महीने पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी ने उसके नशे की हालत को देखकर उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद अर्जुन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. इस स्थिति को देखते हुए उसके परिवार में अब भारी शोक और अफरातफरी का माहौल है. अर्जुन की मौत से परिवार वाले उसकी मौत के बाद गहरे सदमे में हैं. पुलिस की जांच के बाद ही मौत के कारण और आरोपित की पहचान स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें