19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : विदेशी टोला के बच्चे का अपहरण कर 80 हजार रुपये में बेचने के लिए हुई थी डील

Gopalganj News : गोपालगंज के विदेशी टोले से 19 अक्टूबर को अगवा हुए दो वर्षीय कृष्णा कुमार को थावे थाने की पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया है.

गोपालगंज. गोपालगंज के विदेशी टोले से 19 अक्टूबर को अगवा हुए दो वर्षीय कृष्णा कुमार को थावे थाने की पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, बच्चे को अगवा करनेवाले अपहर्ता बेदू टोला के संजय साह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अपहर्ता को जेल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार अपहर्ता ने पुलिस को बच्चे को अगवा करने के बारे में चौंकानेवाला खुलासा किया. अपहर्ता ने बताया कि उसने धनंजय बांसफोर के बेटे को अगवा करने के बाद लछवार गांव की रहनेवाली महिला पुतुल देवी से 80 हजार रुपये में बेचने के लिए डील की थी. कृष्णा कुमार को अगवा करने के बाद बच्चे को बेचने के लिए पुतुल देवी के पास लेकर गया, लेकिन पुलिस की दबिश की वजह से पुतुल देवी कृष्णा कुमार को नहीं ले सकी. इधर, पुलिस से बचने के लिए अपहर्ता ने मीरगंज में बच्चे को छोड़ दिया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद अपहर्ता की उसके घर बेदू टोला से गिरफ्तारी कर ली. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बच्चा गायब होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया था और थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ एक एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसका अपहरण करनेवाले अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिजनों ने की पुलिस की सराहना पुलिस की इस सफलता और कार्रवाई से परिजनों में खुशी की लहर है. कृष्णा कुमार की मां काजल देवी और उसके पिता धनंजय बांसफोर ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है. बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को थावे थाना के विदेशी टोला में ओवरब्रिज के नीचे साफ-सफाई कर रहे धनंजय बांसफोर के बेटे को अगवा कर लिया गया था. बच्चे के पिता धनंजय बांसफोर ने थाने में अपहरण के लिखित आवेदन पर एसपी अवधेश दीक्षित से गुहार लगायी थी. वहीं, दूसरी तरफ थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लछवार गांव की रहनेवाली पुतुल देवी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हो पायेगा कि महिला बच्चे को लेकर कहां जाती और किससे बेचती. बताया जाता है कि गोपालगंज में इसके पहले भी मीरगंज, फुलवरिया और विशंभरपुर थाना क्षेत्र से बच्चा अपहरण किये जाने की घटना घट चुकी है. पुलिस की तत्परता से बच्चे को एक सप्ताह के अंदर बरामद कर लिया गया था. ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बच्चा चोरी और अपहरण की घटना से बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस का कहना है कि इस सिंडिकेट को पकड़ने के लिए कार्रवाई लगातार चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें