Gopalganj News : डीलरों को वजन कर दें अनाज, गुणवत्ता में कमी होने पर की जायेगी कार्रवाई
Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता एवं अपर समाहर्ता श्री आशीष कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीएम ने डीलर को राशन तौलकर उपलब्ध कराने और राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये.
गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता एवं अपर समाहर्ता श्री आशीष कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीएम ने डीलर को राशन तौलकर उपलब्ध कराने और राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये. अनाज के सड़ा हुआ व घटतौली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसएफसी के जिला प्रबंधक को चेतावनी भी दी. कटेया के ट्रांसपोर्टर द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी संजय मिश्रा पर हुई शिकायत पर संबंधित ट्रांसपोर्टर को सख्त निर्देश दिया गया कि अधिकृत परिचय पत्र के बिना ऐसे किसी भी व्यक्ति को जांच के क्रम में पकड़े जाने पर एफआइआर के साथ तुरंत अरेस्ट कराया जायेगा. साथ ही संजय मिश्रा को तुरंत हटाने के निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में एमओ द्वारा बताया गया कि बच्चे और बुजुर्ग के फिंगर डाटा नहीं लेने के कारण दिक्कत आ रही है. इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ श्री अभिषेक कुमार चंदन और डीएसओ को निर्देश दिया कि संबंधित समस्या का निराकरण कराते हुए प्रगति करना सुनिश्चित करें. इ-केवाइसी की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि डोर टू डोर पंचायत वार जाकर इ- केवाइसी करना सुनिश्चित करें. सदर एमओ के द्वारा अपेक्षाकृत प्रगति नहीं करने पर डीएम द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डीएसओ को उनकी स्वयं समीक्षा करते हुए प्रत्येक दो दिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही एमओ को 15 दिन का समय देते हुए निर्देश दिया कि प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस क्रम में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को कैंप मोड में प्रगति करने के निर्देश दिये. अपात्र लाभुकों के नाम को कराएं डिलीट नये राशन कार्ड निर्गत करने की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए डीएम द्वारा अयोग्य लाभुकों को डिलीट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस क्रम में प्रखंड वार एक यूनिट वाले कार्ड धारकों की संख्या की जानकारी लेते हुए दो-तीन माह से उठाओ नहीं करने वाले ऐसे कार्ड धारकों का जांच करते हुए कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिये. छापेमारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीम गठित करते हुए छापेमारी सुनिश्चित कराएं. डीएसओ को निर्देश दिया गया कि जन शिकायत पंजी पर प्राप्त शिकायत निष्पादन की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है