Gopalganj News : सड़क हादसे में थावे दुर्गा मंदिर के दो पुजारियों की मौत से मचा कोहराम
Gopalganj News : स्थानीय थाने के पड़ौली गांव निवासी थावे दुर्गा मंदिर के दो पुजारियों की रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.सोमवार को दिन भर लोग ढांढस बांधने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचते रहे.
भोरे. स्थानीय थाने के पड़ौली गांव निवासी थावे दुर्गा मंदिर के दो पुजारियों की रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सोमवार को दिन भर लोग ढाढ़स बंधाने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचते रहे. बताया जाता है कि थाने के पड़ौली गांव निवासी स्व झिंगन पांडेय के 50 वर्षीय पुत्र राम सागर पांडेय तथा उसी गांव के आनंद पांडेय के 28 वर्षीय पुत्र संदीप पांडेय थावे दुर्गा मंदिर में पुजारी का काम करते थे.
बाइक से लौटने के दाैरान हुआ था हादसा
रविवार की शाम दोनों एक ही बाइक से थावे से घर लौट रहे थे. इसी दौरान भोरे-मीरगंज सड़क पर फक्कड़पुर दुर्गा स्थान के पास सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राम सागर पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं संदीप पांडेय को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गयी. राम सागर पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद रात में ही मिल गया, जिस कारण सोमवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया. वहीं संदीप पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद समाचार लिखे जाने तक घर नहीं पहुंच सका था.
एक साथ दो की मौत से पसरा मातम , गांव में नहीं जले चूल्हे : गांव के दो लोगों की एक साथ हुई मौत की घटना से मातम पसर गया. ग्रामीण गमगीन थे. सूचना मिलने के बाद रविवार की रात तथा सोमवार की सुबह गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला. बताया जाता है कि मृत संदीप पांडेय के बड़े भाई की शादी दो सप्ताह पूर्व ही हुई थी. वह पटना रहते हैं. छोटे भाई की मौत की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह वह घर पहुंच गये. संदीप की अभी शादी नहीं हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि संदीप काफी मिलनसार था. पिता की उम्र अधिक हो जाने के कारण वह उन्हें थावे नहीं जाने देता था तथा स्वयं ही मंदिर जाता था.प्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
दूसरे मृतक राम सागर पांडेय को एक पुत्री व दो पुत्र हैं. सभी की शादी हो चुकी है. दोनों पुत्र रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं. छोटा बेटा सोमवार की सुबह घर पहुंच गया जबकि बड़ा शाम तक नहीं पहुंच सका था. दोनों पुजारियों की मौत पर हुस्सेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया यतींद्र नाथ तिवारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है