Gopalganj News : एनएच पर जख्मी पिता को देखने गये बेटे की मौत, साजिश या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
Gopalganj News : गोपालगंज. शहर के अरार मोड़ के पास गुरुवार की रात में नेशनल हाइवे-27 पर सड़क हादसे में अनिल कुमार दूबे घायल हाे गये. घायल की हालत गंभीर देख उनकी पत्नी व अन्य परिजन उन्हें तुरंत लेकर गोरखपुर चले गये. इस बीच सूचना मिलने पर हादसे में घायल पिता को देखने गये बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली.
गोपालगंज. शहर के अरार मोड़ के पास गुरुवार की रात में नेशनल हाइवे-27 पर सड़क हादसे में अनिल कुमार दूबे घायल हाे गये. घायल की हालत गंभीर देख उनकी पत्नी व अन्य परिजन उन्हें तुरंत लेकर गोरखपुर चले गये. इस बीच सूचना मिलने पर हादसे में घायल पिता को देखने गये बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली. मृतक का नाम छोटू पांडेय है और वह कमला राय महाविद्यालय का छात्र था. छात्र की मौत और उसके पिता के घायल होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, कुछ लोगों ने घटनास्थल पर एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोगों को भागते हुए देखा, जिसका पीछा पुलिस ने भी किया, लेकिन वे कुहासे का फायदा उठाकर भाग निकले.
सदर अस्पताल में शाम तक पड़ा रहा छोटू पांडेय का शव
शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक मृतक छोटू पांडेय का शव सदर अस्पताल में पड़ा रहा, लेकिन कोई परिजन नहीं आ सका, क्योंकि सभी लोग उसके पिता की इलाज कराने में गोरखपुर में पहुंचे हुए थे. मौत की वजह क्या है, किसी की साजिश है या हादसा, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस भी इस केस को गंभीरता से लेकर जांच नहीं कर रही है, इस वजह से शुक्रवार की शाम तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस भी परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
रात में क्यों निकला छोटू
अरार गांव निवासी बच्चा दूबे के 48 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार दूबे को अरार मोड़ के पास एनएच-27 पर वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया. हादसे के बाद इलाज के लिए अनिल कुमार दूबे को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इधर, पिता के घायल होने की सूचना पर उनका बेटा छोटू पांडेय घटनास्थल पर देर रात में पहुंचा, जहां उसकी मौत होने और खून से लथपथ शव पड़े होने की खबर पुलिस को मिली. रात में ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल आ गयी. छोटू के कपड़े कई जगह फटे हुए हैं और पूरा शरीर खून से लथपथ हो चुका था. इंज्यूरी कई जगह पर थी, लेकिन स्पष्ट नहीं हाे सका कि उसकी मौत कैसे हुई. उधर, छोटू के पिता अनिल कुमार दूबे की भी हालत गंभीर बनी है, इसलिए उन्हें और छोटू की मां को इसकी खबर नहीं दी गयी.
सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच करेगी पुलिस
मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझ गयी है. परिवार के लोगों ने अब तक थाने पर किसी तरह की शिकायत नहीं दी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी कोई सामने नहीं आया. छोटू के पिता की इलाज में सभी लगे हुए हैं. उधर, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों की भूमिका क्या है और उसने भागने की कोशिश क्यों की. हालांकि स्कॉर्पियो के बारे में पुलिस को पता चल चुका है. पुलिस इस मामले में अलग-अलग कई बिंदु पर जांच कर रही है, ताकि छोटू की मौत का सच सामने आ सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है