Gopalganj News : लाइन बाजार में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, 50 से अधिक लोग हुए पॉजिटिव

Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में डेंगू ने पांव पसार लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की कोई बचाव का कार्य नहीं किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:31 PM

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में डेंगू ने पांव पसार लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की कोई बचाव का कार्य नहीं किया जा रहा है. डेंगू पीड़ित 50 से अधिक लोग गोरखपुर बीआरडी, गोरखनाथ अस्पताल के अलावा अलग- अलग मेडिकल संस्थानों व अन्य अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग मीरगंज तथा उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच कराने के बाद डेंगू पॉजिटिव पाये जाने पर इलाज के लिए दूसरी जगह पर गये हैं. लगातार एक के बाद एक बढ़ रहे डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या से बाजार के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइन बाजार के 50 से अधिक लोग जांच के बाद डेंगू संक्रमित पाये गये हैं. मालूम हो िकि लाइन बाजार के रेणु देवी को शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत हुई, इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उसका गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. अस्पताल में डेंगू जांच की सुविधा नहीं होने के कारण ब्लड सैंपल को डेंगू जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल की रिपोर्ट में रेणु देवी पॉजीटिव पायी गयी हैं. वहीं, पूरब मुहल्ला की रूबी खातून को अचानक बुखार आने के बाद मीरगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डेंगू पॉजीटिव पायी गयीं. इसके बाद मीरगंज के ही एक क्लीनिक में इलाज चल रहा है. उधर, लाइन बाजार के उत्तर मुहल्ला निवासी कारण कुमार को अचानक बुखार, खांसी तथा शरीर में दर्द की शिकायत होने के बाद मीरगंज के एक निजी अस्पताल में जांच करायी गयी. इसके बाद करण कुमार का ब्लड जांच डेंगू पॉजीटिव पाया गया. परिजन इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में चले गये हैं. वहीं एक अन्य मामले में लाइन बाजार निवासी अंजू देवी को अचानक बुखार और कमजोरी की शिकायत हुई. ब्लड जांच में प्लेटलेट कम पाया गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने डेंगू की जांच करायी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर परिवार के लोगों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version