11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : धान खरीद में 493 एमटी चावल नहीं मिलने से टेंशन में आया विभाग, अब एक्शन की तैयारी

Gopalganj News : कागज में धान खरीदने का खेल अब सामने आने लगा है. प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में नौ क्रय केंद्रों ने 17 लॉट चावल की आपूर्ति नहीं की है. अब सहकारिता विभाग एक्शन मोड में है.

गोपालगंज. कागज में धान खरीदने का खेल अब सामने आने लगा है. प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में नौ क्रय केंद्रों ने 17 लॉट चावल की आपूर्ति नहीं की है. अब सहकारिता विभाग एक्शन मोड में है. 15 सितंबर तक चावल की आपूर्ति नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गया है. पैक्स चुनाव में उनको चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लग जायेगा. राशि की रिकवरी के लिए दी -सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से भी बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही. फुलवरिया के बीडीओ पूजा कुमारी के साथ बीसीओ उदय प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मांझा गोसाई पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के घर जाकर चावल गिराने के लिए अंतिम मौका भी दे चुके हैं. उसी प्रकार सभी बीसीओ की नींद भी उड़ चुकी है. जिले के 180 क्रय केंद्रों में से 09 क्रय केंद्रों के पास 493 मीट्रिक टन चावल फंसा हुआ है. सहकारिता विभाग टेंशन में पड़ा हुआ है. डीएम मो मकसूद आलम की ओर से भी राइस मिल व क्रय केंद्रों को कड़ी चेतावनी दी जा चुकी है. धान क्रय केंद्रों के पास अगर किसानों से धान 15 फरवरी तक की खरीदा गयाए तो आखिर पांच महीने तक राइस मिलों के पास तक धान क्यों नहीं पहुंचा. बीसीओ के द्वारा धान खरीद का सत्यापन भी किया गया. अब अगर चावल नहीं जमा हुआ तो इस फर्जीवाड़े की खेल में कई क्रय केंद्रों के प्रभारी व बीसीओ पर एक्शन भी तय है. डीसीओ गेनधारी पासवान ने बताया कि 15 सितंबर तक चावल की आपूर्ति का इंतजार किया जा रहा. अगर चावल नहीं आया तो संबंधित क्रय केंद्र के अध्यक्ष व प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा बैंक से भी कार्रवाई होगी. इन पैक्स ने अब तक नहीं दिया चावल भोरे के छठियावं में -चार लॉट, कोरेया में तीन लॉट, मांझा गोसाई में तीन लॉट, बंगालखाड़ में दो लॉट, जलालपुर में एक लॉट, बनतैल में एक लॉट, उचकागांव में एक लॉट, खजुरिया में एक लॉट व पीपरा में एक लॉट चावल की आपूर्ति नहीं हो सकी है. 15 सितंबर तक चावल की आपूर्ति नहीं हो पायाए तो कार्रवाई तय मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें