21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सहकारिता विभाग ने चार चरणों में पैक्स चुनाव कराने का भेजा प्रस्ताव, 210 पैक्स में 630 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने की तैयारी

Gopalganj News : गोपालगंजपैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं. जिले के 14 प्रखंडों में चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव चुनाव प्राधिकार को सहकारिता विभाग की ओर से भेजा गया है.

गोपालगंज. पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं. जिले के 14 प्रखंडों में चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव चुनाव प्राधिकार को सहकारिता विभाग की ओर से भेजा गया है. आयोग से मंजूरी मिली, तो एक दिसंबर तक जिले में चौथे चरण का मतदान होगा. वैसे पैक्स चुनाव के लिए जिले में लगभग 630 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. अभी के हिसाब से जिले में 426747 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वोटर सूची से लेकर बैलेट बॉक्स की देख-रेख व सहेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. मतदान केंद्रों का सत्यापन का कार्य भी अंतिम दौर में पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर गांवों में भी हलचल बढ़ गयी है. अभी से चुनाव की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में बेताबी बढ़ने लगी है, अब ऐसे अभ्यर्थी मतदाता सूची में नाम चढ़ाने को लेकर भी बेचैनी साफ दिखाई दे रही है. चुनाव में गोलबंदी गांवों में होने से माहौल भी बदला हुआ है. त्योहारों में चुनाव होने के कारण गांवों की सरगर्मी कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. कई पैक्स में काफी करीबी मुकाबला होने के आसार हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी गेन्धारी पासवान ने बताया कि जिले के 210 पैक्सों में चुनाव कराने का प्रस्ताव प्राधिकार को भेजा गया है. इसमें भोरे प्रखंड में 17, विजयीपुर में 12 ,कटेया में 11 ,पंचदेवरी में आठ हथुआ में 17 ,उचकागांव में 13, फुलवरिया में 12, माझा में 16, थावे में 10 ,कुचायकोट में 25, गोपालगंज में 13, बरौली में 20, बैकुंठपुर में 22 और सिधवलिया में कुल 12 पैक्स के लिए चुनाव कराये जायेंगे. कल तक करें मतदाता सूची पर आपत्ति पैक्स में मतदाता सूची का प्रारूप नौ अक्तूबर को प्रकाशित किया जा चुका है. सदस्य 22 अक्तूबर तक अपनी आपत्ति और दावा कर सकते हैं. नाम जोड़ने या हटाने को लेकर आपत्ति की जा सकती है. इसकी जांच के बाद ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्तूबर को किया जायेगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान कि ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पैक्स की अंतिम मतदाता सूची 25 अक्तूबर को प्रकाशित होगी और उसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स चुनाव में इस बार सभी पांच तरह के पदों के लिए पांच रंगों के बैलेट पेपर होंगे. आसमानी, लाल, हरा, नारंगी रंग और सफेद रंग के मतपत्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें