गोपालगंज. बकरीपालन करने वाले किसानों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा. नये सत्र में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है. योजना के तहत किसानों को कम से कम 20 और अधिक से अधिक 100 बकरी पाल सकेंगे. बकरी खरीदने से लेकर उनके रखने तक की व्यवस्था में जो भी खर्च आयेगा, उसमें से 60 प्रतिशत की राशि सब्सिडी के रूप में मिल जायेगी. बाकी की राशि किसान खुद लगायेंगे या बैंक से लोन भी ले सकते हैं. नये सत्र में बकरीपालन योजना को लेकर गोपालगंज जिले के लिए विभाग ने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है. इस सत्र में 20 बकरी व एक बकरा योजना के लिए 227 किसानों का चयन किया जाना है. वहीं 181 किसानाें का चयन 40 बकरी व दो बकरे के लिए होगा. 45 किसानों को 100 बकरी व पांच बकरा योजना के लिए चयनित किया जायेगा. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन आये, तो पालन के लिए पर्याप्त जमीन, किसानों की शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण आदि के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी. योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर विजिट कर सकते हैं. कम से कम 1800 स्क्वायर फुट जमीन होना जरूरी बकरीपालन के लिए कम से कम 1800 स्क्वायर फुट जमीन होना जरूरी है. 20 बकरी व एक बकरा योजना के लिए 1800 वर्ग फुट जमीन चाहिए, जिसमें 600 वर्गफुट में बकरियों के लिए शेड बनेगा. बाकी के 1200 स्क्वायर फुट में बकरियों के चरने की व्यवस्था होगी. इसी तरह 40 बकरी के लिए 3600 तथा 100 बकरियों के लिए 9600 वर्गफुट जमीन चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है