17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : धनतेरस आज, धन वर्षा के लिए बाजार तैयार, पर्व को लेकर बाजार में छायी रही रौनक

Gopalganj News : मंगलवार को धनतेरस है. बाजार पर धनवर्षा के लिए मां लक्ष्मी भी तैयार हैं. मंगलवार व बुधवार को बाजार में जनसैलाब उमड़ेगा और धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की वर्षा होगी.

गोपालगंज. मंगलवार को धनतेरस है. बाजार पर धनवर्षा के लिए मां लक्ष्मी भी तैयार हैं. मंगलवार व बुधवार को बाजार में जनसैलाब उमड़ेगा और धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की वर्षा होगी. परंपरा पर आस्था के पर्व पर लोग जमकर खरीदारी करेंगे और 500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद है. इसी उम्मीद में बाजार सज-धज कर तैयार है और ग्राहकों के आने का इंतजार है. इतना ही नहीं, धनतेरस के पूर्व से ही बाजार में चहल-पहल और बिक्री शुरू हो गयी है. परंपरा और आस्था के पर्व को लेकर दुकानदारों ने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है. सोना-चांदी और बर्तन की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और लोग खरीदारी करते हैं. इसको लेकर बर्तन और ज्वेलरी दुकानदारों ने विशेष तैयारी है. मान्यता है कि धनतेरस पर सोना और चांदी के सामान खरीदने से कुबेर भगवान खुश होते हैं. वहीं घर में सुख और समृद्धि आती है. परंपरा के अनुसार अपने सामर्थ्य के मुताबिक लोग भी खरीदारी को लेकर तैयार हैं. सौ करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के की बिक्री की उम्मीद धनतेरस के अवसर पर आभूषण और बर्तन दुकानों पर जमकर बिक्री होगी. सिक्के के साथ बर्तन की बिक्री पर जोर होगी. मांग के अनुरूप इस बार जिले में सौ करोड़ से अधिक के आभूषण और सिक्के की बिक्री होने की उम्मीद है. वजन की बात करें, तो धनतेरस के अवसर पर 30 किलो से अधिक सोना और 125 किलो से अधिक चांदी बिकने की उम्मीद है. इसके अलावा चम्मच से लेकर डिनर सेट तक जहां बिकेगा, वहीं जरूरी के बर्तन भी लोग खरीदेंगे. इस उम्मीद में दुकानदारों ने जमकर खरीदारी की है. लक्ष्मी बर्तन भंडार के परमा साह ने बताया कि उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी. ऐसे में चलन में रहे बर्तन के अलावा आधुनिक डिजाइन और फैशनेबल बर्तन भी मंगाये गये हैं. ग्राहक भी दुकानों पर पहुंच रहे हैं. सभी दुकानदारों ने अपने-अपने तरीके से दुकानों की तैयारी इस पर्व पर की है. वहीं आभूषण व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में उछाल है बिक्री शुरू हो गयी है. कई लोगों ने नेकलेस, झुमका, रिंग आदि की बुकिंग भी करायी है. सिक्का एक ग्राम से लेकर सौ ग्राम तक के उपलब्ध हैं. पर्व पर बिक्री होने की पूरी संभावना है. वहीं धनतेरस के अवसर पर वाहनों की बिक्री भी परवान पर होगी. लोगों 525 से अधिक वाहनों की बुकिंग की है, जिसमें कार, ट्रैक्टर, ऑटो से लेकर बाइक तक की बुकिंग की गयी है. सबसे महंगी कारों में दो क्रेटा और छह ब्रेजा की बिक्री हुई है. हुंडई की क्रेटा टॉप मॉडल की कीमत लगभग 18 लाख है. इस पर एजेंसी की ओर से 50 हजार तक का ऑफर भी दिया जा रहा है. वाहन एजेंसियों के अनुसार, सात सौ से अधिक वाहनों की बिक्री धनतेरस के अवसर पर होने की उम्मीद है. उधर धनतेरस के अवसर पर 210 बाइकों की लोगों ने बुकिंग की है. इसमें हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स की बुकिंग सर्वाधिक है. टीवीएस की ओर से अपाची आरआर 310 बाजार में उतारा गया है, जिसकी ऑन रोड कीमत 2.55 लाख है, हालांकि इसकी बुकिंग अब नहीं है. टीवीएस के महंगा बाइक में अपाची आरटीआर 200 की दो बाइक की बुकिंग लोगों ने की है जिसका ऑन रोड प्राइस एक लाख 34 हजार 570 रुपये है. इसके अलावा महंगी बाइक में पल्सर 150 सीसी की 18 बाइकें भी बुक हैं. 85 हजार का टीवी और 95 हजार का मोबाइल बाजार में उपलब्ध पर्व को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों ने भी बड़े के रेंज के मोबाइल और टीवी बाजार में उतारे हैं. हालांकि इसकी बुकिंग नहीं हुई है. दुकानदारों की मानी जाये, तो बाजार में आठ हजार से लेकर 85 हजार तक टीवी उपलब्ध है. हालांकि सर्वाधिक मांग 56 इंच के एलइडी टीवी की है. इसके अलावा 95 हजार तक का एप्पल व सैमसंग का मोबाइल बाजार में उपलब्ध हैं. वहीं इस संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमित रूंगटा की मानें तो इस बार 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें