गोपालगंज. सारण से अपराधी को पकड़कर गोपालगंज लौट रही डीआइयू (डिस्ट्रिक इंटेलिजेंस यूनिट) के वाहन ने एनएच-27 पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में इंस्पेक्टर और एक अपराधी समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास की है. आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायलों में एक इंस्पेक्टर को सीने में अधिक चोट लगने की वजह से रेफर करने की तैयारी में डॉक्टर जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम में डीआइयू की टीम सारण के रिविलगंज थाने के दिघवारा इलाके से पंकज कुमार सिंह नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर गोपालगंज लेकर आ रही थी. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास पहुंचते ही एनएच-27 पर खड़े कंटेनर में डीआइयू के वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में सवार डीआइयू के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दर्पण सुमन, आरोपित पंकज कुमार सिंह समेत पांच लोग घायल हो गये. हादसा होने के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित को इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने मामले तुरंत पुलिस लाइन के डीएसपी सुबोध कुमार को मौके पर भेजकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. काफी देर तक डीएसपी अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों और आरोपित के इलाज में जुटे रहे. वहीं, डॉक्टरों का कहना था कि सभी पुलिसकर्मी और घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर है. इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव को सीने में चोट लगी थी, जिससे सांस लेने में उन्हें तकलीफ हो रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है