गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक की. सभी संबंधित विभागों के क्रमवार राजस्व वसूली की जानकारी लेकर निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति करने के निर्देश दिये. अवर निबंधक, खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी वाणिज्य कर आदि सभी से जानकारी लेते हुए राजस्व प्राप्ति पूर्ण करने के निर्देश दिये. मापतौल पदाधिकारी से कल बेवरेज के विरुद्ध वसूल किये गये राजस्व के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने जवाब तलब करते हुए कहा कि नोटिस की गयी राशि का पूरा ब्योरा एवं नापतोल एक्ट और रूल की विस्तृत रिपोर्ट के साथ जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. वन प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में पाया गया की निर्धारित लक्ष्य 35 लाख के विरुद्ध मात्र 3 लाख 32 हजार रुपये की वसूली की गयी है. इस पर डीएम द्वारा खेद प्रकट करते हुए मदवार वसूली की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिये. नगर परिषद और नगर पंचायत की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टैक्स कलेक्टर के माध्यम से बड़े बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करते हुए निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. औषधि अनुज्ञापन सहकारिता और विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वार्षिक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वसूल की गयी. राशि लगभग 50% ही है. इस पर डीएम द्वारा निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य अनुरूप राजस्व प्राप्त करने के निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन खां, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, राष्ट्रीय बचत पदाधिकार, अवर निबंधक गोपालगंज, अवर निबंधक मीरगंज, अवर निबंधक सिधवलिया, अवर निबंधक फुलवरिया, खनन पदाधिकारी, डीटीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, रेंजर बन प्रमंडल, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत, कार्यपालक अभियंता विद्युत वितरण खंड गोपालगंज एवं सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है