Gopalganj News : कलेक्ट्रेट पहुंचते ही एक्शन में आये डीएम, शाखाओं का किया निरीक्षण, अपडेट नहीं मिली कर्मपुस्तिका

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के कार्यालयों की जांच की. डीएम के औचक जांच से हड़कंप का माहौल बना रहा. विधि शाखा, उत्पाद कार्यालय, जिला राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति शाखा और जिला पंचायत शाखा एवं जिला विकास शाखा आदि कार्यालयों का औचक भौतिक निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:36 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के कार्यालयों की जांच की. डीएम के औचक जांच से हड़कंप का माहौल बना रहा. विधि शाखा, उत्पाद कार्यालय, जिला राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति शाखा और जिला पंचायत शाखा एवं जिला विकास शाखा आदि कार्यालयों का औचक भौतिक निरीक्षण किया गया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति देखी. सहायकों की कर्मपुस्तिका की जांच की गयी. इसमें विभिन्न कार्यालयों में कर्मपुस्तिका अद्यतन नहीं मिली. जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल उसे अपडेट करने का आदेश दिया. शाखा में पत्र प्राप्त होने तथा आगत पंजी में प्रविष्टि के बाद संबंधित कार्यवाहक सहायकों के कर्मपुस्त में प्रविष्टि की जाती है. उसके बाद पत्रों को संचिका में प्रस्तुत कर निष्पादन की कार्रवाई की जाती है. सभी संबंधित सहायक अपना-अपना कर्म पुस्त माह के अंत में एक पृष्ठ पर प्राप्त पत्रों पर की गयी कार्रवाई, यथा कितने पत्रों का निष्पादन हुआ एवं कितने लंबित हैं, का सारांश अंकित करते हुए शाखा के प्रभारी पदाधिकारी से हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगले 15 दिनों के अंदर सभी कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारित कराकर अद्यतन करना सुनिश्चित करें. 15 दिनों में उत्पाद विभाग को अपने भवन में शिफ्ट करने का आदेश अधीक्षक उत्पाद के कार्यालय प्रकोष्ठ के निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि उनका कार्यालय कहीं अन्यत्र बन चुका है, जहां उन्हें संपूर्ण रूप से स्थानांतरित हो जाना है. इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अगले 15 दिनों के अंदर अपना कार्यालय नयी जगह स्थानांतरित करें. साथ ही स्थापना उपसमाहर्ता को उक्त कार्यालय कक्ष किसी अन्य को आवंटित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी कार्यालय कर्मियों के लिए जिला स्थापना उपसमाहर्ता गोपालगंज को एक आदेश पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया, जिसमें सभी को हिदायत दी जायेगी. 15 दिनों के बाद जिन कर्मियों की कर्म पुस्तिका नहीं पायी जायेगी. उनका वेतन रोकते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, अधीक्षक उत्पाद अमृतेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version