15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं होने पर डीएम ने डॉक्टरों को दिया अल्टीमेटम

Gopalganj News : सदर अस्पताल समेत जिले के अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं होने पर डीएम ने अंतिम अल्टीमेटम डॉक्टरों को दिया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कौशल विकास सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की.

गोपालगंज. सदर अस्पताल समेत जिले के अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं होने पर डीएम ने अंतिम अल्टीमेटम डॉक्टरों को दिया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कौशल विकास सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बीएचम और बीसीएम को निर्धारित समय अवधि में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिया.

सुविधाओं के प्रति जागरूक करने का दिया निर्देश

सी सेक्शन ऑपरेशन द्वारा प्रसव में अनुमंडल अस्पताल हथुआ के उपाधीक्षक को पूरे अनुमंडल के अन्य स्वास्थ्य प्रखंड से संबंध स्थापित कर वहां के लोगों को अनुमंडल अस्पताल में दी जा रही है सुविधाओं के लिए जागरूक करवाने का निर्देश दिया. हाइड्रोसील के ऑपरेशन में विशेष प्रगति नहीं होने के कारण जिला स्तर से होने वाले वीसी में इसकी सप्ताह में तीन बार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. दवा की उपलब्धता में मांझा, भोरे विजयीपुर में दवा जिला भंडार में उपलब्ध दवा के अनुरूप कम पायी गयी. संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को अधियाचना कर अविलंब दवा उठाव का निर्देश दिया गया. सभी स्वास्थ्य प्रखंड के कर्मी बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करेंगे. किसी भी कर्मी की बायोमेट्रिक उपस्थिति यदि जांच के क्रम में नहीं पायी गयी, तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे.

आशा चयन में कोताही बर्दाश्त नहीं

आशा चयन में जिन स्वास्थ्य प्रखंड में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो, वह जिला स्वास्थ्य समिति गोपालगंज को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे. माह दिसंबर 2024 में आशा चयन का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

बच्चों की हेल्थ जांच की भी होगी मॉनीटरिंग

आरबीएस की टीम द्वारा बच्चों के हेल्थ जांच के साथ कितने बच्चों का इलाज करवाया गया. यह उपलब्धि की समीक्षा भी अगले माह से की जायेगी. संस्थागत प्रसव में भी विगत तीन माह में कोई सुधार नहीं प्रदर्शित हुआ है. सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन को निर्देशित किया गया की एएनसी सेवा को और बेहतर कर संस्थागत प्रसव में अपेक्षित सुधार करना सुनिश्चित करें.

एएनसी सेवा नहीं प्रदान करने वाली एएनएम पर होगा एक्शन

एएनसी (एंटीमेटल चेकअप) रजिस्ट्रेशन, प्रथम तीन माह में एएनसी निबंधन, और चार और अधिक एएनसी सेवा में पिछले तीन माह में कोई सुधार प्रदर्शित नहीं हुआ. सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया. एचएसएमडी साइट पर एएनसी सेवा नहीं प्रदान करने वाली एएनएम तथा 30% से कम एएनसी सेवा प्रदान करने वाली एएनएम पर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन को उपलब्ध करायेंगे.

टीकाकरण में भोरे, बरौली और विजयीपुर पिछड़ा

पूर्ण टीकाकरण में फुलवरिया, विजयीपुर और सदर प्रखंड का विगत तीन माह में आंकड़े जिले की उपलब्धि के अनुरूप बहुत कम है. संबंधित बीसीएम और बीएचएम को अगली बैठक से पूर्व छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया. टीबी की जांच में भोरे, बरौली और विजयीपुर की उपलब्धि बहुत कम पायी गयी. उक्त स्वास्थ्य प्रखंड के बीएचएम को लक्ष्य के अनुरूप टीबी की जांच करवाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद, डीआइओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी, सभी एमओआइसी , डीपीएम, डीएएम, डीपीसी,डीएमइ ओ,एसएमओ, एसएमसी यूनिसेफ रूबी, बीएचएम, बीसीएम एवं सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें