Loading election data...

Gopalganj News : मोबाइल वैन पासपोर्ट कैंप का डीएम ने किया शुभारंभ, जुटी भीड़

Gopalganj News : गोपालगंज. कलेक्ट्रेट परिसर के कौशल विकास केंद्र में फीता काटकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:01 PM

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट परिसर के कौशल विकास केंद्र में फीता काटकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ हुआ. बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच व पासपोर्ट कार्यालय पटना से डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर मो रियाज नाजमी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर डीएम द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पासपोर्ट आपके द्वार के तहत बिहार के गोपालगंज में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए 25 अक्तूबर तक गोपालगंज में पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन विदेश मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना और जिला प्रशासन गोपालगंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. इस परियोजना का उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन जमा करने संबंधी सुविधा उनके निवास स्थान के नजदीक उपलब्ध कराना है. इसी परियोजना को आगे बढ़ाते हुए पासपोर्ट के आवेदन के लिए आए हुए अभ्यर्थियों से बात की गयी. इसमें बताया कि इस प्रकार कि सुविधा जिले में पहली बार दी जा रही है. पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए यह बहुत लाभकारी है. इस पर डीएम द्वारा बताया गया कि आगे भी इस प्रकार के कैंप गोपालगंज जिले में लगाये जाते रहेंगे. कैंप में नया व रिन्युअल के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किये जायेंगे. इन प्रूफ के साथ बन जायेगा पासपोर्ट पासपोर्ट के आवेदन के लिए एड्रेस प्रूफ हेतु कुल 12 डॉक्यूमेंट मान्य हैं. इसमें मुख्य रूप से बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वाटर बिल, आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, फोटो युक्त पासबुक, गैस कनेक्शन, वोटर आइडी, इनकम टैक्स एसेसमेंट, सर्टिफिकेट फॉर एंप्लॉयर कंपनी ऑन लेटर हेड आदि मान्य है. 18 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों के लिए माता-पिता का पासपोर्ट मान्य होगा. वहीं जन्म प्रमाणपत्र के लिए वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दसवीं का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र, एलआइसी की पॉलिसी आदि मान्य होगी. पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन में अपलोड सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ आवेदक को कैंप में उपस्थित होना होगा. डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी द्वारा बताया गया कि इमीग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड के लिए योग्यता की बाध्यता नहीं है. वहीं, कैंप में पासपोर्ट के आवेदन करने वालों की भीड़ लगी रही. मौके पर जिला सामान्य शाखा प्रभारी प्रशांत अभिषेक ,डीपीआरओ मंकेश्वर कुमार पूरे टीम एवं पासपोर्ट वैन के साथ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version