Gopalganj News : नगर परिषद पैक्स में 28 क्विंटल धान खरीद कर डीएम ने किया शुभारंभ
Gopalganj News : धान खरीद का शुभारंभ डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर परिषद पैक्स में किया. समारोहपूर्वक धान अधिप्राप्ति 2024- 25 के लिए धान क्रय केंद्र का उद्घाटन डीएम ने फीता काट कर किया.
गोपालगंज. धान खरीद का शुभारंभ डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नगर परिषद पैक्स में किया. समारोहपूर्वक धान अधिप्राप्ति 2024- 25 के लिए धान क्रय केंद्र का उद्घाटन डीएम ने फीता काट कर किया. जिले में 94 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य सरकार की ओर से निर्धारित है. इसके लिए जिले में 299 क्रय केंद्र खोले गये है. पैक्स में धान विक्रय के लिए आए हुए किसान देवोत्तम सिंह ,सुनील कुमार ,अविनाश कुमार और अक्षय कुमार उपस्थित थे. जिन्होंने क्रय केंद्र के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की. डीएम की उपस्थिति में देवोत्तम सिंह का 28 क्विंटल धान क्रय किया गया. इस अवसर पर डीएम द्वारा ने बताया कि इस बार जिले में कुल 229 धान क्रय केंद्र खोले गये हैं. जिले में कुल पांच धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा कृषक अपना पंजीकरण करा कर धान विक्रय कर इस योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा इस वर्ष 2320 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर डीएम के साथ एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गेन्धारी पासवान, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के प्रभारी जिला प्रबंधक कुमार कुंदन,पैक्स प्रबंधक संदीप कुमार मौजूद थे. इससे पूर्व अधिकारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर प्रबंधक ने किया. रतनचक में एडीएम ने किया धान खरीद का उद्घाटन अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने हथुआ अनुमंडल के मठिया रतनचक हथुआ व्यापार मंडल में धान खरीद की शुरुआत की. इस अवसर पर हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ व्यापार मंडल प्रबंधक एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सोनू स्वर्णिम, हथुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष विजन राय, धान विक्रय के लिए आए हुए किसान रमेश शर्मा, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं ऑनलाइन धान की खरीदारी को लेकर सहकारिता विभाग ने वेबसाइट खोल दी है. www. Pacsonline.bih.nic. in पर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें किसान को आधार कार्ड, फोटो, पहचान पत्र, पासबुक, एलपीसी का छाया प्रति लगाना होगा. कागजात को जमा करने के बाद ही किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है