Gopalganj News : बरहीमा टोल प्लाजा पर पहुंचे डीएम, लोकल वाहनों के लिए पास बनाने का दिया आदेश

Gopalganj News : एनएच- 27 का निर्माण कार्य अभी जारी है. सड़क पर सुविधा नहीं होने के बाद भी हाइवे की ओर से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. लोकल लोगों को टैक्स लेने के कारण आक्रोश दिखने लगा था. प्रभात खबर ने 14 दिसंबर को इसे उजागर किया. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:41 PM

गोपालगंज. एनएच- 27 का निर्माण कार्य अभी जारी है. सड़क पर सुविधा नहीं होने के बाद भी हाइवे की ओर से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. लोकल लोगों को टैक्स लेने के कारण आक्रोश दिखने लगा था. प्रभात खबर ने 14 दिसंबर को इसे उजागर किया. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निदेशानुसार सिधवलिया प्रखंड स्थित बरहिमा टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के सुगम आवागमन के लिए मासिक आधार पर पास की सुविधा प्रदान की जायेगी.

स्थानीय वाहनचालकों के लिए 340 रुपये का बनेगा पास

भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा हाल में ही बरहीमा टोल प्लाजा की शुरुआत की गयी है. स्थानीय निवासियों को नियमित आवागमन के कारण टोल टैक्स देने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत होने पर डीएम की पहल पर साइट इंजीनियर शशांक चंद्र ने बताया कि एनएचएआइ द्वारा नियमानुसार 20 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा चार पहिया निजी वाहन के लिए मासिक आधार पर 340 रुपये का पास बनवाकर सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. डीएम द्वारा स्थानीय निवासियों को सुगम आवागमन तथा शीघ्र पास निर्गत करने के लिए साइट इंजीनियर से बरहीमा टोल प्लाजा पर कैंप करने तथा माइकिंग के माध्यम से जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version