Gopalganj News : कोइनी में एसएफसी के गोदाम में दो लॉट चावल लेकर डीएम ने की शुरुआत

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने फीता काटकर राज्य खाद्य निगम के सीएमआर संग्रहण केंद्र संख्या 15 कोईनी में चावल प्राप्ति की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:48 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने फीता काटकर राज्य खाद्य निगम के सीएमआर संग्रहण केंद्र संख्या 15 कोईनी में चावल प्राप्ति की शुरुआत की. डीएम ने बताया गया कि बिहार राज्य खाद्य निगम सीएमआर संग्रहण केंद्र पर खरीफ वितरण वर्ष 2024-25 के प्राप्त लक्ष्य 71 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष अभी तक जिले में 13 हजार मीट्रिक टन की अधिप्राप्ति की जा चुकी है. एक महत्वपूर्ण क्षण है जब हम सीएमआर चावल अधिप्राप्ति के दो लाॅट एसएफसी के गोदाम में प्राप्त कर रहे हैं.

अपना धान बेचकर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं किसान

डीएम ने जिले के किसान भाइयों से अनुरोध किया गया कि राज्य सरकार द्वारा धान के बेहतर निर्धारित मूल्य पर खरीद के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं. आप सभी अपना धान बेचकर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. सीएमआर केंद्र पर अहियापुर पैक्स तथा विजयीपुर व्यापार मंडल का सीएमआर प्राप्त किया गया. मीरगंज स्थित शारदा राइस मिल मीरगंज के द्वारा तैयार किया गया था. यह चावल विभागीय गुणवता के अनुसार पाया गया.

धान खरीद का लक्ष्य 71048 एमटी निर्धारित

डीएम ने चावल गुणवत्ता जांच प्रक्रिया का अवलोकन भी किया गया. विदित हो कि खरीफ विपणन वर्ष के 2024-25 अन्तर्गत धान खरीद का लक्ष्य 71048 एमटी विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. इसके समतुल्य 47602 एमटी चावल प्राप्त किया जाना है. इसमे 35440 लाट उसना “चावल तथा 12162 एमटी अरवा चावल का लक्ष्य दिया गया है. चावल प्राप्ति के लिए 15 जून तक की तिथि निर्धारित है. मौके पर जिला प्रबंधक कुमार कुन्दन, डीएसओ कैशर जमाल, डीसीओ गेन्धारी पासवान, सहायक प्रकाश कुमार एवं मुजाहिदुल इस्लाम एवं गुणवत्ता नियंत्रक राजा बाबू और स्नेहा राज ,आइटी मैनेजर प्रांजुल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयीपुर ज्योति शाही ,आइटी मैनेजर दीपक कुमार,एओ रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version