11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सदर अस्पताल में डॉक्टर व नर्स ड्रेस कोड का करें पालन, आइकार्ड लगाकर करें मरीजों का इलाज

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, लेबर वार्ड से लेकर एसएनसीयू और ब्लड बैंक से लेकर जांच केंद्र तक का निरीक्षण कर डॉक्टर व कर्मियों के कामकाज का जायजा लिया.

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, लेबर वार्ड से लेकर एसएनसीयू और ब्लड बैंक से लेकर जांच केंद्र तक का निरीक्षण कर डॉक्टर व कर्मियों के कामकाज का जायजा लिया. डीएम ने साफ-सफाई, डॉक्टर व स्टाफ को ड्यूटी पर समय पर पहुंचने और ड्रेस कोड के साथ आइकार्ड लगाकर काम करने का निर्देश दिया. डीएम ने करीब चार घंटे तक अधिकारियों के साथ अस्पताल में एक-एक वार्ड का निरीक्षण कर जांच की. उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले डीएम इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां बेडों की उपलब्धता और मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली. यहां उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि 30 बेडों का यह इमरजेंसी वार्ड है. डीएम ने वार्ड में मौजूद डॉक्टर, स्टाफ को ड्रेस कोड के साथ आइकार्ड लगाकर ड्यूटी करने के लिए निर्देश दिया. यहां से ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंच गये. ब्लड बैंक में ब्लड कैपेसिटी, ब्लड स्टोरेज रूम, ड्यूटी चार्ट, उपस्थित स्टाफ आदि सभी का निरीक्षण करते हुए ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ली. कर्मियों ने बताया गया कि अभी 125 यूनिट ब्लड स्टोर है. इसमें ब्लड ग्रुप ए-नेगेटिव, ओ-नेगेटिव और एबी नेगेटिव की उपलब्धता शून्य है. इस पर डीएम द्वारा आपात स्थिति के लिए व्यवस्था की जानकारी ली गयी. साथ ही रक्तदान करने वाले दाताओं की विस्तृत जानकारी ली गयी. ब्लड बैंक में रखे गये डिस्पोजल ब्लड को तुरंत हटाने के निर्देश दिये. यह भी निर्देश दिया गया कि ड्यूटी चार्ट में शिफ्ट वाइज नाम एवं विवरण संधारित कराकर रखें. सभी कर्मी आइकार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे. पोस्टर नहीं बंटने पर जतायी नाराजगी जिला प्रतिरक्षण कार्यालय का निरीक्षण करने के क्रम में वहां वितरण के लिए रखे गए प्रत्येक वस्तु का अवलोकन कर पूरी गहन से की गयी. इसमें भंडारण वैक्सीन के कोल्ड चेन मेंटेन करने की प्रक्रिया, भंडारण पंजी, मदर-चाइल्ड कार्ड, इम्यूनाइजेशन प्रतिशत, एंटीजन लक्ष्य और संपूर्ण टीकाकरण संबंधित जानकारी ली गयी. डीएम ने वहां रखे गये पोस्टर वितरित नहीं किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वहीं सामग्री वितरण से संबंधित पत्र की मांग किये जाने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल दोनों टीम गठित कर दवा भंडार में उपलब्ध सामग्री का वितरण करेंगे. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह की बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र चलाया जाता है. उधर पैथोलॉजी जांच के क्रम में वहां उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि जांच प्रतिवेदन दूसरे दिन प्राप्त होने के कारण परेशानी होती है. पैथोलॉजी निरीक्षण में डेंगू मरीज के संबंध में डीएम द्वारा पूछा गया. लैब टेक्नीशियन विजय कुमार द्वारा बताया गया कि 22 अक्तूबर को कुल 11 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. डीएम द्वारा डॉक्टर सुषमा को निर्देश दिया गया कि रेगुलर अंतराल में डेंगू से बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराते रहे. चिह्नित डेंगू मरीजों को इनक्यूबेशन पीरियड के बाद भी नजर बनाये रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें