Gopalganj News : समय से ड्यूटी पर आएं डॉक्टर, लापरवाही बरतने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई : डीएम

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम करीब सवा घंटे तक अस्पताल में रहे. वहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, लेबर वार्ड, एसएनसीयू और ब्लड बैंक तक हर विभाग की जांच की. जांच के दौरान मरीजों से इलाज के बारे में फीडबैक लिया और डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:03 PM

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम करीब सवा घंटे तक अस्पताल में रहे. वहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, लेबर वार्ड, एसएनसीयू और ब्लड बैंक तक हर विभाग की जांच की. जांच के दौरान मरीजों से इलाज के बारे में फीडबैक लिया और डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी की जानकारी ली. डीएम के निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा रहा और सभी स्वास्थ्यकर्मी चौकस नजर आये. डीएम ने सबसे पहले ओपीडी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली और दवाइयों की उपलब्धता का जायजा लिया. फिजिशियन से लेकर हड्डी रोग विभाग, आंख अस्पताल से लेकर स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की. डीएम ने एक-एक मरीज से पर्ची कटवाने से लेकर इलाज कराने में आ रहीं दिक्कतों को बारीकी से समझा और सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद व डीपीएम धीरज कुमार को निर्देश दिये. वहीं स्त्री रोग विभाग में ऑन कॉल ड्यूटी पर चिकित्सकों के आने की बात पर डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. यहां 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहें, यह सुनिश्चित किया जाये. डीएम ने डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश दिया कि वे ड्रेस कोड और आइकार्ड के साथ ड्यूटी पर टाइम-टेबल से मौजूद रहे. इसके बाद डीएम ने ब्लड बैंक के बारे में जानकारी ली, जहां उन्हें जानकारी दी गयी कि ब्लड बैंक में कई ग्रुप के ब्लड नहीं है. डीएम ने आपात स्थिति के लिए ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और शिफ्ट वाइज ड्यूटी चार्ट संधारित करने की बात कही. उन्होंने अस्पताल में पानी जमा होने पर साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये. मालूम हो कि प्रभात खबर ने सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टरों के सेकंड शिफ्ट में नहीं आने की खबर को 19 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया और 20 नवंबर को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी की जांच की. हालांकि डीएम के निरीक्षण से पहले अस्पताल कर्मियों को भनक लग गयी थी, जिसके बाद सभी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version