Gopalganj News : बीपीएससी के प्रधान शिक्षकाें का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से शुरू, डीआरसीसी में बनाये गये सात काउंटर
Gopalganj News : बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधान शिक्षक बने शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. यह वेरिफिकेशन कार्य जिला मुख्यालय से पांच किलाेमीटर पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में होगा, जहां कुल सात काउंटर बनाये जायेंगे.
गोपालगंज. बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधान शिक्षक बने शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. यह वेरिफिकेशन कार्य जिला मुख्यालय से पांच किलाेमीटर पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में होगा, जहां कुल सात काउंटर बनाये जायेंगे. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पांच काउंटर होंगे. इसके अलावा दो अतिरिक्त काउंटर बनेंगे, जहां पहले काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. दूसरे काउंटर पर बायोमिट्रिक सत्यापन होगा. वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षकों को पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके बाद बायोमिट्रिक होगा. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन करायेंगे.
13 तक चलेगी काउंसेलिंग
वेरिफिकेशन के लिए बने काउंटरों पर सात कर्मी तथा 20 डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. काउंसेलिंग नौ से 13 दिसंबर तक होगी. इस दौरान प्रतिदिन शिक्षा विभाग कर्मियों के लिए रोस्टर जारी करेगा. इसी रोस्टर के अनुसार कर्मी तथा डाटा ऑपरेटर प्रतिदिन डीआरसीसी पर जाकर काम करेंगे. जिनका नाम रोस्टर में नहीं होगा, वे कर्मी कार्यालय का काम करेंगे. वेरिफिकेशन को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. डीआरसीसी पर सभी तरह की काउंसेलिंग के लिए सभी तरह की सुविधाओं को लेकर डीइओ ने निरीक्षण किया. वहीं डीपीओ स्थापना ने प्रतिनियुक्त कर्मी तथा ऑपरेटरों के साथ बैठक की.
तीन डीपीओ करेंगे मॉनीटरिंग
वेरिफिकेशन कार्य की मॉनीटरिंग के लिए तीन डीपीओ की टीम गठित की गयी है. इसमें स्थापना के डीपीओ मो. जमालुद्दीन, एमडीएम डीपीओ ब्रजेश कुमार तथा योजना लेखा के डीपीओ मुकेश कुमार शामिल हैं.
टाइम स्लॉट से आधा घंटा पहले पहुंचें शिक्षक
शिक्षकों अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के लिए पांच टाइम स्लॉट बनाये गये हैं. सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:30 बजे तीसरा तथा 2:00 बजे से 3:30 बजे तक चौथा तथा 3:30 बजे से 3:00 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा. शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने टाइम स्लॉट से आधा घंटे पहले डीआरसीसी पर पहुंच जाना होगा. शिक्षक अपने साथ रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर आयेंगे. उसी पर टाइम स्लॉट की जानकारी मिलेगी. टाइम स्लॉट में कोई परिवर्तन नहीं होगा. यदि शिक्षक इस टाइम स्लॉट पर नहीं पहुंचते हैं, तो काउंसेलिंग समाप्त होने के बाद से उनको मौका मिलेगा.वेरिफिकेशनके लिए इसी क्रम में देने होंगे ये कागजात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है