Gopalganj News : महम्मदपुर में वाहन की ठोकर से इ-रिक्शा चालक की मौत, दो जख्मी

Gopalganj News : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर-छपरा राेड पर दुर्घटना में एक इ- रिक्शा चालक की मौत हो गयी. वहीं रिक्शा में सवार दो यात्री घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:41 PM

सिधवलिया/गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर-छपरा राेड पर दुर्घटना में एक इ- रिक्शा चालक की मौत हो गयी. वहीं रिक्शा में सवार दो यात्री घायल हो गए. महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के पिपरा गांव निवासी पिंटू कुमार बुधवार को महम्मदपुर से अपने इ-रिक्शा पर दो यात्रियों को लेकर महम्मदपुर आ रहा था कि अज्ञात वाहन ने इ- रिक्शा में ठोकर मार दी. इस घटना में जहां चालक पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं रिक्शा में सवार दोनों यात्रियों को भी चोट आयी. गंभीर रूप से घायल पिंटू कुमार को महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. बरौली में बाइक के धक्के से बच्ची की गयी जान बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा बाजार के समीप बुधवार को घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका सरफरा बाजार निवासी असगर अली की छह वर्षीया पुत्री आफरीन खातून थी. बताया गया कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच एक बाइक सवार ने तेज गति से बाइक चलाते हुए बच्ची को धक्का मार दिया और इसके बाद अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे के बाद बच्ची को स्वजनों ने इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मामले की जांच करने के साथ ही बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बाइक सवार युवक की पहचान कर ली गयी है. प्राथमिकी करने के साथ ही पुलिस आरोपित बाइक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version