Gopalganj News : सुबह-शाम भूकंप के झटके, 30 सेकंड तक डोली धरती, घरों से बाहर निकल गये लोग

Gopalganj News : जिलेभर में मंगलवार की सुबह और शाम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह में 30 सेकंड तक धरती डोलती रही. वहीं, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:28 PM

गोपालगंज. जिलेभर में मंगलवार की सुबह और शाम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह में 30 सेकंड तक धरती डोलती रही. वहीं, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. सदर अस्पताल में मरीज भी घबरा गये. कुछ मरीज और उनके परिजन बेड छोड़कर बाहर निकल गये. हालांकि राहत की बात रही कि तीव्रता 5.3 रही, इस वजह से किसी तरह के जान-माल के क्षति होने की खबर नहीं रही.

झटका महसूस होते ही अधिकतर लोग अपने घरों से निकले बाहर

मंगलवार की सुबह करीब 6:35 बजे के आसपास लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. इस दौरान लोग काफी डर गये. भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किये गये हैं. वहीं, शाम में करीब 5:35 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार शहर के अलावा मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, पंचदेवरी, भोरे, फुलवरिया, हथुआ और थावे समेत अन्य प्रखंडों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि सुबह होने के कारण कई लोग गहरी नींद में थे इसलिए उन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं. लेकिन, कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और भागे-भागे घरों से बाहर निकले.

गोपालगंज में कितनी थी तीव्रता

जानकारों के अनुसार गोपालगंज में 5.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश, नेपाल, भारत, भूटान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version