10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पूरे दिन गायब रही बिजली, जनजीवन हो गया अस्त-व्यस्त, हर ओर दिखी परेशानी

Gopalganj News : सोमवार को जिला मुख्यालय समेत छह प्रखंडों में पूरे दिन बिजली गायब रही. विंटर मेंटेनेंस को लेकर बिजली कंपनी ने सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के लिए बिजली की सप्लाइ बंद कर दी थी.

गोपालगंज. सोमवार को जिला मुख्यालय समेत छह प्रखंडों में पूरे दिन बिजली गायब रही. विंटर मेंटेनेंस को लेकर बिजली कंपनी ने सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के लिए बिजली की सप्लाइ बंद कर दी थी. इससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में काम प्रभावित हुआ. सामान्य दिनचर्या में लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा, जहां कार्यालयों में इनवर्टर- बैटरी की व्यवस्था थी, वहां कुछ देर तक काम हुआ, लेकिन इसके बाद वह भी बंद हो गया. अंत में काम पूरी तरीके से बंद करना पड़ा.

होता रहा मेंटेनेंस का काम

सोमवार को बिजली विभाग की ओर से सोमवार को अरार मोड़ पर स्थित 132/ 33 ग्रिड का मेंटेनेंस का कार्य किया गया. इसको लेकर गोपालगंज, थावे, मांझा, बरौली, झझवा, कुचायकोट, तिरबीरवा आदि पावर हाउस से चलने वाले सभी फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद की गयी थी. इससे फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में लोग परेशान रहे. हालांकि पावर कट को लेकर बिजली विभाग ने पूर्व में ही सूचना जारी कर दी थी.

चापाकल पर पानी भरते दिखे लोग

सुबह 9:00 बजे के बाद से बिजली गुल हो जाने से अधिकतर जगहों पर पानी की भी समस्या हुई. जिन लोगों को पहले से पावर कट होने की सूचना थी, वहां 9:00 बजे से पहले लोगों ने मोटर चलाकर पानी टंकी को भर लिया था. लेकिन कुछ जगहों पर सूचना नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी नहीं हुई. दोपहर में लोग चापाकल पर पानी भरते हुए देखे गये.

मार्केट कॉम्पलेक्स में पसरा रहा अंधेरा, कम पहुंचे ग्राहक

पूरे दिन बिजली नहीं होने से हमेशा रोशन रहने वाले शहर के कई मार्केट कॉम्पलेक्स अंधेरे में डूबे रहे. कुछ दुकानदारों के पास इनवर्टर- बैटरी की व्यवस्था थी, लेकिन पूरे दिन बिजली नहीं होने की सूचना पर दुकान में एक बल्ब को जलाना ही उचित समझा. ऐसे में मार्केट काॅम्पलेक्स में अंधेरा पसरा रहा, ग्राहक भी कम पहुंचे, इससे व्यवसाय बाधित हुआ.

स्नातक परीक्षा देने आये छात्रों को भी हुई परेशानी

पूरे दिन बिजली सप्लाइ ठप होने का असर स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा में भी देखने को मिला. दोनों ही पालियों में बिजली गुल रही. अंधेरे कमरे में परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी पड़ी. खिड़की पर बैठे छात्रों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन अंदर बैठे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मेंटेनेंस का काम पूरा, अब मिलेगी निर्बाध बिजली

बिजली विभाग के गोपालगंज सब डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर मेंटेनेंस जरूरी था. अब मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है. कलेक्ट्रेट के लिए स्पेशल फीडर भी बन गया है. अब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें