फुलवरिया. प्रखंड की कुल 12 में से आठ पैक्स में रविवार को मतदान शांतिपूर्ण हो गया. चार पैक्स अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद आठ पैक्स के लिए मतदान कराया गया. मतदान के प्रति मतदाता काफी उत्साहित दिखे. फुलवरिया पैक्स में मतदान का कार्य देर शाम तक चलता रहा. प्रखंड में 45.22 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह के सात बजे जैसे ही कर्मी मतदान का कार्य शुरू करते, उससे पहले ही बूथों पर वोटरों की कतार लग गयी. हल्की ठंड के बावजूद वोटर वोट देने के लिए कतार में खड़े रहे. मतदाता पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र लिए वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. 11 बजे जब मतदान का पहला प्रतिशत जारी हुआ, उस समय सभी पैक्स में 19.9 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. सबसे अधिक कोयलादेवा और गणेश डूमर पैक्स में 32 प्रतिशत की वोटिंग हो चुकी थी. इस बार कुछ जगहों पर पैक्स के गोदाम से हटाकर नजदीकी स्कूल या पंचायत भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया था, ताकि मतदाताओं को पेयजल से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाये. फुलवरिया मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पूजा कुमारी हर गतिविधि की जानकारी लेती रहीं. वहीं थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, सीओ वीरबल वरुण कुमार विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे. हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और हो रहे मतदान का जायजा लिया. दोपहर तीन बजे तक 41.66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं प्रखंड में अंतिम मत का प्रतिशत 45.2 रहा, जिसके बाद कर्मी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स लेकर मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे. देर शाम से मतगणना स्थल पर मतों की गिनती शुरू कर दी गयी, जहां प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने जीत हार का परिणाम सुनने के लिए पहुंचने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है