Gopalganj News : प्रारंभिक स्कूलों में सह शैक्षणिक गतिविधियों का हुआ मूल्यांकन
Gopalganj News : प्रारंभिक स्कूलों में चल रहे अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में शुक्रवार को पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा ली गयी.
गोपालगंज. प्रारंभिक स्कूलों में चल रहे अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में शुक्रवार को पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा ली गयी. वहीं कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया. मदरसा व उर्दू स्कूलों में परीक्षा नहीं हुई. पहली व दूसरी कक्षा के छात्राें के लिए नियत समय पर विभाग की ओर से इ- शिक्षा कोष के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रश्न भेजा गया. शिक्षकों ने उन प्रश्नों को छात्रों से पूछ कर मौखिक परीक्षा ली और मार्किंग की. वहीं दूसरी ओर तीसरी से आठवीं कक्षा के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया. इसमें बीत छह माह में विद्यालय में छात्रों की सक्रियता के आधार पर कुछ अंक दिये गये. कुछ अंक विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर निर्धारित की गयी. विद्यालय में उपस्थिति, सहयोग की प्रवृत्ति, वर्ग में सक्रियता, क्विज प्रतियोगिता, खेलकूद, भाषण, गीत- संगीत, चित्रकला, वर्ग मॉनीटरिंग, सृजनात्मकता आदि की जांच कर मार्किंग की गयी. मकतब व मदरसा में सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन रविवार को होगा. बैकुंठपुर में एलइओ ने की अर्धवार्षिक परीक्षा की जांच बैकुंठपुर. प्रखंड के 153 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी अर्धवार्षिक परीक्षा ली गयी. परीक्षा में जांच के लिए पदाधिकारियों ने भी दौरा किया. एलइओ नूर परवीन ने अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा सहित दिघवा दक्षिण के सभी विद्यालयों की जांच की. बीइओ आशा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में परीक्षा को लेकर बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा जारी प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षा गोपनीयता के साथ ली जा रही है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 30 सितंबर तक करा ली जायेगी. इसके लिए विषयगत शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है