Gopalganj News : बड़हराकांड में डीआइजी की कार्रवाई के बाद भी ग्रामीणों को नहीं हो रहा भरोसा
Gopalganj News : सोमवार की दोपहर एक बजे है. बड़हरा गांव के अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरा है. गांव के लालबाबू सिंह पूर्व मुखिया के दरवाजे पर कुछ लोग मिले. उनके चेहरे पर भी डर साफ दिख रहा था.
कुचायकोट. सोमवार की दोपहर एक बजे है. बड़हरा गांव के अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरा है. गांव के लालबाबू सिंह पूर्व मुखिया के दरवाजे पर कुछ लोग मिले. उनके चेहरे पर भी डर साफ दिख रहा था. डर हो भी क्यों नहीं, जो कभी मारपीट तक नहीं करते थे, उनपर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. इसमें घनश्याम प्रसाद का पुत्र शशि कुमार पंजाब में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है. दादी की मौत में घर आया, तो पुलिस टीम पर हमले का आराेपित बन गया. उसी प्रकार रमेश भगत के पुत्र शैलेश कुमार, रामसेवक भगत के पुत्र अजय कुमार इंटर के छात्र हैं. तीनों को पुलिस जेल भेज चुकी है. ऐसे तो नौ छात्रों को आरोपित किया गया है.
छात्रों का करियर बर्बाद होने की सता रही चिंता
अब उनको करियर बर्बाद होने की चिंता सता रही है. गांव के लोगों का दावा है कि वे लोग निर्दोष हैं. वैसे तो गांव के 88 लोगाें के खिलाफ गोपालपुर थाने की पुलिस ने हमला करने का आरोप लगा कर कांड दर्ज किया है. कांड दर्ज होने के साथ ही पुलिस का जो चेहरा सामने आया, वह याद कर लोग सिहर जा रहे हैं. ग्रामीण पुलिस पर 24 लोगों को गिरफ्तार करने, गांव में बेरहमी से पीटने का आरोप लगा रहे हैं. अब गांव में सियासत भी शुरू हो गयी है. राजद के बाद भाकपा माले की तरफ से प्रतिनिधि मंडल गांव में जांच कर चुका है. अभी राजद की ओर से प्रदेश की टीम भी जांच के लिए पहुंचेगी. ग्रामीण भी सभी के सामने पूरे सच को मुस्तैदी से इस उम्मीद में रख रहे हैं कि वे इंसाफ दिला सकें.
खाकी पर से ऐसे ही नहीं टूटा भरोसा
बड़हरा में खाकी के कहर टूटने के बाद डीआइजी नीलेश कुमार जांच कर चुके हैं. थानेदार आशीष कुमार निलंबित हो चुके हैं. पुलिस की ओर से थानेदार पर कार्रवाई कर संदेश दिया गया कि गलत करने वाले बख्शे नहीं जा सकते. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी बड़हरा गांव में सोमवार को लोगों के चेहरे से खौफ खत्म नहीं हुआ था. गांव के लोग अभी पुलिस के वायदे व दावों पर भरोसा नहीं कर पा रहे. ग्रामीण थानेदार पर हुई कार्रवाई को नाकाफी मानते हैं. घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की मांग व केस को वापस लेने की अपील कर रहे.गोपालपुर में नये थानेदार ने संभाली कमान
पुलिस कप्तान अवधेश कुमार के द्वारा डीआइजी की जांच के बाद आरोपित थानेदार आशीष कुमार को निलंबित कर मांझा में तैनात धीरेंद्र कुमार को थाने की कमान सौंपी. सोमवार को धीरेंद्र कुमार ने गोपालपुर थाने की कमान को संभाल लिया. थानेदार के सामने बड़हरा गांव में स्थिति को सामान्य करने के लिए ग्रामीणों की दिल में पुलिस के प्रति भरोसा कायम करने की बड़ी चुनौती भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है