gopalganj news : यूपी से बिहार आनेवाले हर व्यक्ति की होगी जांच

gopalganj news : आज रात से ही ब्रेथ एनलाइजर मशीन लेकर तैनात रहेगी पुलिसहाइवे से लेकर पगडंडी पर तक तैनात रहेंगे जवानबाइक, कार, यात्री बसों की जांच करने का है आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:10 PM

गोपालगंज. आज शाम से यूपी से आनेवाले हर व्यक्ति की पुलिस जांच करेगी. हाइवे से लेकर गलियों की सड़क पर ब्रेथ एनलाइजर मशीन के साथ पुलिस तैनात रहेगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने नववर्ष पर सुरक्षा-व्य्वस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए थानों को निर्देश दिया है. शनिवार की शाम से लेकर एक जनवरी की रात तक पुलिस की अलग-अलग टीम बॉर्डर इलाके में तैनात रहेगी. पिकनिक मनाने के लिए इस बार अधिकतर लोगों ने यूपी के कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर महानगर में जाने की तैयारी की है. बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जा रहे लोगों की जांच पुलिस करेगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूपी से पैदल आनेवाले लोगों पर खास तौर पर निगाह रखी जा रही है. बाइक सवार, कार, यात्री बसों में भी पुलिस गहन जांच करेगी. ब्रेथ एनालाइजर मशीन में अल्कोहल की मात्रा बताते ही तत्काल नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पगडंडी पर भी पुलिस तैनात की गयी है. नववर्ष पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग तैयारी की है. बॉर्डर के मुख्य सड़कों पर सैफ जवान भी तैनात रहेंगे. उत्पाद अवर निरीक्षक के साथ अलग-अलग तीन टीमें बलथरी में तैनात रहेंगी. यूपी में सज रहा मयखाना : बिहार में शराबबंदी के बाद से ही सीमावर्ती इलाके में शराबी पहुंच रहे हैं. यूपी बॉर्डर क्षेत्र में अधिकतर शराब की दुकानें नववर्ष को लेकर सजायी जाने लगी हैं. हालांकि गोपालगंज की पुलिस टीम सादे लिबास में यूपी बॉर्डर के आसपास भी मॉनीटरिंग करेगी. उत्पाद विभाग ने अपने गुप्तचर को यूपी में तैनात कर रखा है, ताकि शराब पीकर या तस्करी कर लानेवाले धंधेबाजों पर कार्रवाई की जा सके. बनाये गये चेक प्वाइंट : यूपी से आनेवाले सड़क मार्ग पर पुलिस ने करीब सात जगहों पर चेक प्वाइंट बनाया है. कुचायकोट, गोपालपुर, विशंभरपुर, भोरे, कटेया, श्रीपुर तथा विजयीपुर में चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. यहां ब्रेथ एनलाइजर मशीन के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं. चेक प्वाइंट पर यूपी से आनेवाली यात्री बसों में विशेष रूप से जांच करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version