Gopalganj News : चनावे जेल से निकलने वाले पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसल, रबी की नहीं हुई बोआई

Gopalganj News : चनावे जेल का गंदा पानी किसानों के खेतों में बहाया जा रहा. इससे किसानों की 50 बिगहा जमीन पर जलजमाव के कारण किसान दाने-दाने को मोहताज हैं. काफी क्षति हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:27 PM

थावे. चनावे जेल का गंदा पानी किसानों के खेतों में बहाया जा रहा. इससे किसानों की 50 बिगहा जमीन पर जलजमाव के कारण किसान दाने-दाने को मोहताज हैं. काफी क्षति हो रही है. उन खेतों में किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. जेल प्रशासन की इस करतूत से क्षेत्र के लोगों में काफी असंतोष है.

किसानों को हो रही भारी क्षति

चनावे जेल के अंदर प्रयोग किया गया गंदा पानी व कचरा जेल की चौहद्दी के दक्षिण दिशा में धातिवना टोला किशुनपुर व विशम्भारपुर के ग्रामीणों के खेतों में 2010 से ही बहाया जाता है. इस गंदे पानी एवं कचरे से आस-पास का करीब 50 बीघा खेत प्रभावित है. संबंधित किसानों को काफी क्षति हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जेल प्रशासन से कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही. विरोध करने पर जेल प्रशासन की ओर से किसानों को गाली भी सुननी पड़ती है. संबंधित किसान पिछले 15 वर्षों में हुई फसल क्षति के लिए मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. किसानों का यह भी कहना है कि जेल प्रशासन पानी व कचरा गिराने का प्रबंध अपने स्तर से करे.

जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की मांग

इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के समर्थन में आवाज उठानी शुरू कर दी है. प्रखंड की धतिवना पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव मुसहर ने डीएम, एसडीएम व स्थानीय सीओ को आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की है. ग्रामीणों ने भी आवेदन के माध्यम से इस समस्या को डीएम तक पहुंचाया है तथा समाधान की गुहार लगायी है. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों को दिये गये आवेदन में यह बताया गया है कि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो काफी संख्या में किसान भुखमरी के शिकार हो जायेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही जेल प्रशासन की होगी.

जेल के नाले जाम होने से आयी है दिक्कत : जेलर

चनावे जेल के जेलर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जेल के भीतर नाले में दिक्कत आने के कारण जाम हो गया है, जिसके कारण पानी खेतों में जा रहा है. उसे ठीक कराने के लिए प्रोसेस किया जा रहा है. एक सप्ताह में इस समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version