Loading election data...

Gopalganj News : किसानों को उत्पादन व प्रबंधन की जानकारी देने के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

Gopalganj News : गोपालगंज. जिले में आगामी रबी महाभियान 2024 के तहत विभिन्न प्रशिक्षण और उपादान वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:41 PM

गोपालगंज. जिले में आगामी रबी महाभियान 2024 के तहत विभिन्न प्रशिक्षण और उपादान वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, गोपालगंज द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस महाभियान के अंतर्गत कृषकों को रबी फसल के उत्पादन और प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकियों से अवगत कराना है, जिससे वे अपने उत्पादन को बेहतर बना सकें और कृषि कार्य में सुधार हो सकें. वहीं रबी महाभियान 2024 के पहले चरण के तहत 11 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से जिलास्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर भवन, गोपालगंज में किया जायेगा. इसके बाद, 13 से 19 नवंबर 2024 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत किसानों को उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि उपादान वितरित किये जायेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों को रबी फसल की बेहतर तकनीकी जानकारी देना और उन्हें उचित कृषि सामग्रियों से सुसज्जित करना है. जिला कृषि विभाग ने इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक किसान इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी कृषि योग्यताओं में सुधार कर सकें. कृषकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और लाभ उठाएं. इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल उनकी कृषि कार्यकुशलता में वृद्धि करेगा, बल्कि उनके आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इससे किसानाें को भी काफी लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version