Gopalganj News : युवक की मौत के मामले में ससुर ने पिता सहित पांच लोगों पर करायी प्राथमिकी

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी युवक श्रीकांत भगत की गोरखपुर में करेंट से मौत मामले में मृतक के ससुर ने परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी करायी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:31 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी युवक श्रीकांत भगत की गोरखपुर में करेंट से मौत मामले में मृतक के ससुर ने परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी करायी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी मृत युवक श्रीकांत भगत के ससुर अलगू भगत ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी अनु देवी का विवाह वर्ष 2011 में थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के सहजन भगत के बेटे श्रीकांत भगत के साथ हुआ था. शादी के बाद दोनों की दो बेटियां हैं. इस कारण उनके पट्टीदारों की उनकी संपत्ति पर नजर गड़ी हुई थी. पिछले एक वर्ष से संपत्ति के विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों ने श्रीकांत के परिवार को अलग कर दिया था. इसके बाद पिछले एक वर्ष से वे अपने पत्नी व दोनों बेटियों के साथ अलग रहकर जीवनयापन कर रहे थे. इस दौरान अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए श्रीकांत विदेश चले गये. वहां से कमाने के बाद तीन सितंबर को वापस अपने घर लौट आये. इसके बाद अगले ही दिन उनके परिवार के सदस्यों ने उन पर अपने हिस्से की जमीन अपने भाई को दे देने का दबाव बनाया. इसे श्रीकांत ने इंकार कर दिया. इसके बाद साजिश के तहत उनके भाई और भाभी कई बार मना करने के बाद भी पेंटिंग की मजदूरी कराने के नाम पर गोरखपुर लेकर चले गये. वहां से बीते 16 सितंबर को श्रीकांत के भाई ने उनकी पत्नी अनु देवी को फोन कर बताया कि उनके पति की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है. इसके बावजूद उनकी पत्नी ने श्रीकांत को वहां किसी अस्पताल में भर्ती कराने को कहा. परंतु पट्टीदारों ने न तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और न ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद उनका शव पैतृक घर पर लाकर दाह-संस्कार कर दिया. इसके बाद मामले में मृतक श्रीकांत भगत के ससुर अलगू भगत ने साजिश के तहत श्रीकांत भगत की बिजली की करेंट से हत्या करने का आरोप लगाते हुए जसवीर सिंह, आशा देवी, पिता सहजन भगत सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिक करायी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version