Gopalganj News : मीरगंज के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Gopalganj News : मीरगंज के एक निजी क्लिनिक में पथरी का ऑपरेशन कराने के एक सप्ताह बाद महिला मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद मरीज के परिजन क्लिनिक पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
उचकागांव. मीरगंज के एक निजी क्लिनिक में पथरी का ऑपरेशन कराने के एक सप्ताह बाद महिला मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद मरीज के परिजन क्लिनिक पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी ओर हंगामे की सूचना मिलने पर मीरगंज थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों से लिखित शिकायत देने को कहा. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र बनिया छापर गांव निवासी 40 वर्षीया शीला देवी को पथरी की शिकायत थी. एक सप्ताह पहले परिजनों ने महिला को मीरगंज शहर थाना रोड में स्थित के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला घर आ गयी. एक सप्ताह बाद मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी हालत नाजुक होने लगी. परिजन उसे लेकर इलाज के लिए मीरगंज ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कही महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक पर हंगामा शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है