Gopalganj News: मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मां-बेटी जख्मी
Gopalganj News: मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gopalganj News: जिले के नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा यादोनगर गांव में मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक बच्ची और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इनका इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है। मां-बेटी दोनों सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। जख्मी मां बेटी की पहचान यादोनगर गांव के रहने वाले लाल बहादुर यादव की पत्नी मनोरमा देवी और उसकी बेटी सोनाली कुमारी के रूप में हुई है।
सड़क पर पड़ा था राख
जानकारी के अनुसार, जख्मी मनोरमा देवी के घर के आगे गिट्टी और राखी रखी हुई थी। इसी बीच उसके पट्टीदार अपने घर के आगे मिट्टी गिराने के लिए मिट्टी से भरी गाड़ी लेकर पहुंचा और उससे समान हटाने को बोला। इसके बाद मनोरमा देवी गिट्टी हटा ली लेकिन, राखी नहीं हटा सकी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगा और इसी मारपीट में दोनों मां बेटी जख्मी हो गई।
नगर थाना इंस्पेक्टर का बयान
घटना को लेकर जख्मी महिला ने बताया कि आरोपियों द्वारा कहे जाने के बाद वह सड़क से गिट्टी हटा ली। सिर्फ राख नहीं हटा पाई। इसी को लेकर आरोपी ने उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की और दोनों को जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है। नगर थाना इंस्पेक्टर ओपी चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।