Gopalganj News: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर

Gopalganj News: जिले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है. हमले में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. डायल 112 की टीम ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

By Aniket Kumar | December 24, 2024 3:52 PM
an image

Gopalganj News: गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला खाप टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में चाकूबाजी होने लगी. हमले में दो युवक चाकू लगने से जख्मी हो गए. जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने एक युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी युवकों की पहचान बसडिला खाप गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोध छापर गांव के रहने वाले रोहन कुमार के रूप में की गई है. 

पहले से किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद

बताया जा रहा है कि जख्मी रोहन और अभिषेक के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. जख्मी रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी अभिषेक उसके मौसी के बेटे का दोस्त है. देर रात करीब नौ बजे फोन कर अभिषेक ने रोहन को अपने साथ बसडिला खाप लेकर आने की बात कही जिसके बाद वह सुबह अपने मौसी के बेटा के साथ अभिषेक के पास पहुंचा. इसी बीच वहां पहले से ही चार पांच लड़के मौजूद थे. देखते ही देखते सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

मौसी के घर रहकर सेफ्टी का करता था कोर्स

जख्मी रोहन ने आगे बताया कि मुझे नहीं मालूम कि अभिषेक को चाकू कैसे लगी. वहीं इस घटना के बाद डायल 112 की टीम को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम जख्मी रोहन को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. रोहन बीते कुछ दिनों से अपने मौसी के घर रहकर सेफ्टी का कोर्स करता था.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डायल 112 की टीम ने क्या बताया

डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल वर्मा ने घटना को लेकर बताया कि जानकारी मिली थी कि दो युवकों में चाकूबाजी की घटना हुई है. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक एक युवक के परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंच गए थे जबकि दूसरा युवक रोहन को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना को सूचना दे दी गई है. थाना अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है.

ALSO READ: Bihar News: शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हुई महिला, नर्सों ने गले से लगाया

Exit mobile version