Gopalganj News : गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान तिरंगे को दी सलामी

Gopalganj News : गणतंत्र दिवस का समारोह रविवार को आयोजित होगा. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान झंडोत्तोलन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:50 PM

गोपालगंज. गणतंत्र दिवस का समारोह रविवार को आयोजित होगा. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान झंडोत्तोलन करेंगे. शुक्रवार को परेड का फाइनल पूर्वाभ्यास किया गया. डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. परेड के निरीक्षण के बाद तिरंगा फहरा कर सलामी भी दी गयी.

छात्राओं ने प्रस्तुत किया राष्ट्रगान

इस दौरान छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक तथा एनसीसी व स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया. अंतिम पूर्वाभ्यास परेड को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली. जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीएसी और स्काउट-गाइड की टुकड़ियां पूरे वेशभूषा में अहले सुबह स्टेडियम पहुंची गयीं. परेड की कमान सार्जेंट मेजर संभाल रहे थे. इस मौके पर भव्य मार्च पास्ट भी निकाला गया. अंतिम पूर्वाभ्यास के मौके पर कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

निकलेगी मनमोहक झांकी

गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली जायेगी. झांकी के जरिये विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना पर झांकी बनायी जा रही है. मद्य निषेध विभाग की ओर से मद्य निषेध पर झांकी बन रही है.

संध्या में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित होगा. कार्यक्रम का समय शाम 6:30 बजे से रात्रि नौ बजे तक निर्धारित किया गया है. डीएम द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा.

जश्न-ए-गणतंत्र पर्व के रंग में रंगा बाजार

गोपलगंज. गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. हर कोई गणतंत्र के इस गौरवमयी राष्ट्रीय दिवस को धूमधाम से मनाने को बेताब है. जश्न-ए-गणतंत्र के पर्व का रंग बाजारों पर भी चढ़ गया है. बाजार भी गणतंत्र दिवस से पहले रंग-बिरंगे रूप में सज गया है और इन सामानों की बिक्री भी परवान पर है. शहर का मौनिया चौक और थाना रोड आजादी और राष्ट्रीयता के प्रतीक इन सामानों से आकर्षक दिखाई दे रहे हैं.

दुकानों में बिक रहे छोटे-बड़े तिरंगे

दुकानों पर छोटे-बड़े तिरंगे से लेकर अन्य सामान सजाये गये हैं. वस्त्रों की दुकानों पर भी तिरंगे व देशभक्तों के चित्र छपी टी-शर्ट की खूब खरीदारी हो रही है. थाना रोड, पुरानी रोड, घोष चौक में बच्चों की मौजूदगी ज्यादा दिखाई दे रही है. युवक व युवतियां हेयर बैंड, हैंड बैंड, तिरंगा कैप आदि जहां खरीद रहे हैं, वहीं बुजुर्ग भी स्टिकर खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. गणतंत्र का यह पावन पर्व रविवार को मनाया जाना है.

कार्यक्रमों के बीच मनाया जायेगा राष्ट्रीय पर्व

गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है. इस अवसर पर मुख्य समारोह जहां मिंज स्टेडियम में होगा, वहीं शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पूर्वाभ्यास जारी रहा.

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइअलर्ट जारी किया गया है. शहर के होटलों में पुलिस ने देर शाम जांच की. शहर में पूरे दिन गाड़ियों की जांच पुलिस करती रही. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह में जानेवाले एक-एक लोगों की मेटल डिटेक्टर से पुलिस जांच करेगी. स्टेडियम से चोरों तरफ से पुलिस बल तैनात रहेंगे. पुलिस को पूरी रात शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को जांच करने का आदेश दिया गया है.

यूपी बॉर्डर पर वाहनों की जांच

बिहार–यूपी बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. शुक्रवार से कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की है. वाहनों की डिक्की की जांच पुलिस ने की.

स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ी

आरपीएफ एसपी के निर्देश पर गुरुवार से ही रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है.

क्या कहते हैं एसपी

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइ अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को गाड़ियों की जांच करने का आदेश दिया गया है. संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यूपी-बिहार के बॉर्डर इलाके के थानों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.

अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version