11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, पैक्स मुख्यालय, ब्लॉक में चिपकायी गयी सूची

Gopalganj News : जिले की 208 पैक्स के लिए होने वाले चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को हो गया. प्रखंड मुख्यालयों पर बीडीओ के देखरेख में मतदाता सूची में आये आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद देर शाम तक सूची का प्रकाशन हो गया.

गोपालगंज. जिले की 208 पैक्स के लिए होने वाले चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को हो गया. प्रखंड मुख्यालयों पर बीडीओ के देखरेख में मतदाता सूची में आये आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद देर शाम तक सूची का प्रकाशन हो गया. इसके साथ ही प्रथम चरण में बैकुंठपुर, बरौली व सिधवलिया प्रखंड में चुनाव की सूचना भी विहित प्रपत्र में शनिवार को प्रकाशित कर दी जायेगी. मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए डीसीओ गेन्धारी पासवान व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय प्रखंडों में जाकर स्थिति का मुआयना किया. उधर, मतदाता सूची में सबसे कम सदर प्रखंड में 18 आपत्ति आये थे. जबकि सबसे अधिक कुचायकोट में 175 सदस्यों के नाम को जोड़ा गया. पैक्स चुनाव के लिए लगभग 630 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें लगभग 446747 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गयी है. कुचायकोट में सात सदस्यों को किया गया था मृत घोषित कुचायकोट प्रखंड में सात सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया था. इसे सुनवाई करने के बाद बीडीओ सुनील मिश्रा ने उनके नाम को जोड़वा दिया. इसमें तिवारी मटिहिनिया में पांच, सेमरा में एक तथा दुर्गमटिहिनियां में एक सदस्य को मृतक बता दिया गया था. उनकी तरफ से दिये गये साक्ष्य व आपत्ति के बाद जोड़ा गया. इसके साथ ही 175 लोगों का नाम आपत्ति निबटारे के बाद जोड़ा गया. मालूम हो कि भोरे प्रखंड में 17, विजयीपुर में 12 ,कटेया में 11 ,पंचदेवरी में आठ हथुआ में 17 ,उचकागांव में 13, फुलवरिया में 12, माझा में 16, थावे में 10 ,कुचायकोट में 25 ,गोपालगंज में 13 ,बरौली में 20, बैकुंठपुर में 22 और सिधवलिया में कुल 12 पैक्स के लिए चुनाव कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें