Gopalganj News : मतदान के दौरान मारपीट में पैक्स अध्यक्ष, सरपंचपति सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी

Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे प्रखंड की बरारी जगदीश पैक्स में बीते तीन दिसंबर को मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:20 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे प्रखंड की बरारी जगदीश पैक्स में बीते तीन दिसंबर को मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि थावे की बरारी जगदीश पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव और स्थानीय सरपंच पति हरिलाल यादव एक-दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे थे. इसको लेकर बीते तीन दिसंबर को बरारी जगदीश विद्यालय में मतदान चल रहा था. इसी दौरान फर्जी मतदान करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गयी. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाकर मामले को शांत कराया. इधर, इंटरनेट मीडिया पर हाथापाई का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है. इसके बाद मामले में दोनों पक्षों से थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. मामले में एक पक्ष के पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने स्थानीय सरपंच पति सह पाखोपाली गांव निवासी हरिलाल चौधरी, शत्रुघ्न कुमार यादव, अमित कुमार यादव, नौशाद आलम और जबीउल्ला के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट, सोने की चेन व 10 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करायी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के सरपंच पति हरिलाल यादव के आवेदन पर पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, लखन यादव, अनिल यादव, भाई सचिन यादव, सोनू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी करने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version